Breaking Newsदेशधर्म

आज धूमधाम से मनाया जा रहा हिंदू नववर्ष

विक्रम संवत 2081 तीन राशियों के लिए रहेगा शुभ

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
मुंबई. विक्रम संवत 2081 नव संवत्सर, चैत्र नवरात्रि, गुड़ी पड़वा, उगादी, चेटी चंड की आज शुरुआत हो रही है. वैदिक ज्योतिष के अनुसार हर साल हिंदू नववर्ष ( Hindu New year)  और नव विक्रम संवत्सर की शुरुआत चैत्र नवरात्रि के प्रतिपदा दिन से होती है, जो कि इस साल 9 अप्रैल दिन मंगलवार से हो रही है. वहीं इस बार हिंदू नववर्ष पर 3 बेहद शुभ योग और राजयोग बन रहे हैं. जो है सर्वार्थ सिद्धि योग, गजकेसरी राजयोग और अमृत सिद्धि योग बन रहे हैं. जिससे अगला एक साल कुछ राशियों के लिए बेहद शुभ रहेगा. साथ ही पूरी साल इन राशियों की धन- संपत्ति में बढ़ोतरी होगी. साथ ही इन लोगों के रुके हुए कार्य बनेंगे.( Vikram Samvat 2081 will be auspicious for three zodiac signs)

मेष राशि 

आप लोगों के लिए हिंदू नववर्ष लाभकारी साबित हो सकता है. इसलिए इस साल आपको भाग्य चमकेगा. वहीं जो लोग राजनीति में सक्रिय हैं, वो चुनाव जीत सकते हैं. साथ ही कोई मंत्री पद मिल सकता है. वहीं आकस्मिक धन लाभ होगा. साथ ही सेहत में सुधार होगा. वहीं आपको काम- कारोबार में तरक्की मिलेगी. वहीं इस साल आपकी इच्छाओं की पूर्ति होगी. वहीं इस दौरान आप अपने लक्ष्य पूरे कर लेंगे. साथ ही इस दौरान नौकरीपेशा जातकों को अपने मन मुताबिक नौकरी मिल सकती है. वहीं इस साल आपकी आय में जबरदस्त बढ़ोतरी देखने को मिलेगी.

कर्क राशि

हिंदू नववर्ष आप लोगों को अनुकूल सिद्ध हो सकता है. इस समय आपको वाहन और प्रापर्टी की प्राप्ति हो सकती है. वहीं नौकरीपेशा लोगों को इंक्रीमेंट और प्रमोशन हो सकता है. वहीं व्यापारी वर्ग के जातक कुछ नया शुरू करने का मन बना रहे हैं तो आपका नया काम भी शुरू हो सकता है. साथ ही इस समय व्यापारियों को अच्छा धन लाभ होगा. साथ ही नई व्यवसायिक डील हो सकती है. वहीं इस साल आपको संतान से जुड़ा कोई शुभ समाचार मिल सकता है. साथ ही अगर आप छात्र हैं तो आपको किसी प्रतियोगी परीक्षा में सफलता मिल सकती है.

मकर राशि 

आप लोगों को हिंदू नववर्ष लाभप्रद साबित हो सकता है. इस साल आपको नई नौकरी के अवसर मिल सकते हैं. साथ ही इस साल आप कोई प्रापर्टी खरीद सकते हैं. वहीं इस समय आपको मान- सम्मान और प्रतिष्ठा की प्राप्ति हो सकती है. वहीं व्यापारी वर्ग 1 मई के बाद कारोबार की शुरुआत कर सकते हैं. वहीं इस समय आपको समय- समय पर आकस्मिक धन लाभ की प्राप्ति हो सकती है. जिससे आपकी आर्थिक स्थिति में सुधार आएगा.

Related Articles

Back to top button