Breaking Newsमहाराष्ट्रमुंबईराजनीति

गुलाम नबी आजाद ने कांग्रेस छोड़ी

सभी पदों सहित प्राथमिक सदस्यता से दिया इस्तीफा

आईएनएस न्यूज नेटवर्क

दिल्ली, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद (Gulam Nabi Azad resigns From congress)ने आज कांग्रेस के सभी पदों सहित प्राथमिक सदस्यता से त्यागपत्र दे दिया. इससे पहले भी कयास लगाए जा रहे थे कि गुलाम नबी आजाद जल्द कांग्रेस छोड़ सकते हैं, आज उन्होंने कांग्रेस को बाय बाय बोल दिया.

गुलाम नबी आजाद कांग्रेस को बचाने के जी 23 सदस्यों के साथ प्रयास किया था. लेकिन जी 23 सदस्यों की गांधी परिवार ने कोई बात नहीं मानी. आजाद अभी हाल ही में कैंपेन कमेटी के चेयरमैन और जम्मू कश्मीर कांग्रेस पॉलिटिकल अफेयर्स कमेटी के पद से त्यागपत्र पत्र दे दिया था.

गुलाम नबी आजाद वर्षों से कांग्रेस पार्टी की सेवा करते रहे है. जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री, केंद्रीय मंत्री रहे आजाद का कांग्रेस पार्टी नेतृत्व से मनमुटाव इतना बढ़ गया था कि आज उन्होंने सभी पदों से इस्तीफा देकर कांग्रेस को अलविदा कह दिया.

कपिल सिब्बल पहले ही कांग्रेस छोड़ कर सपा के कोटे से राज्य सभा में चले गए हैं. आनंद शर्मा भी पार्टी से नाराज हैं. समझा जाता है कि वे भी जल्द कांग्रेस से इस्तीफा दे सकते हैं.

 

Related Articles

Back to top button