Breaking Newsमुंबई

मुस्लिम बहुल नागपाडा इलाके में पानी की टंकी साफ करते समय चार की मौत, एक गंभीर रूप से घायल

आईएनएस न्यूज नेटवर्क

मुंबई। मुंबई के मुस्लिम बहुल इलाके नागपाडा की बिस्मिल्ला स्पेस बिल्डिंग, डिमिटकर रोड, गुड लक मोटर ट्रेनिंग स्कूल के पास बड़ा हादसा हो गया। पानी की टंकी साफ करने उतरे मजदूरों की दम घुटने से चार की मौत हो गई जबकि एक गंभीर रूप से घायल है। (Four died and one is critical while cleaning water tank in Muslim dominated Nagpada area)

यह घटना रविवार को दोपहर 12.29 बजे घटी । निजी निर्माणाधीन इमारत के पानी के टैंक की सफाई करते समय 5 मजदूरों (प्राइवेट संविदा मजदूरों) का दम घुट गया। हादसे की सूचना मिलने पर पहुंचे मुंबई फायर ब्रिगेड ने सभी को निकाल कर जेजे अस्पताल भेजा। अस्पताल में भर्ती करने से पहले चार की मौत हो चुकी थी। एक का उपचार किया जा रहा है।

सभी घायलों को नजदीकी जे जे अस्पताल में भर्ती कराया गया था।  डॉक्टरों ने चार को भर्ती करने से पहले मृत घोषित कर दिया। हसिपल शेख (19),  राजा शेख (20)  जियाउल्ला शेख (36) इमांडू शेख (38) की मौत हो गई। जबकि बुरहान शेख (31) का इलाज किया जा रहा है।

Related Articles

Back to top button