अब पूरे महाराष्ट्र में चलेगा डीप क्लीनिंग अभियान
मुख्यमंत्री ने कहा मुंबई के सफाई अभियान का होगा विस्तार

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
मुंबई. बीएमसी की तरफ से शुरू किया गया ‘संपूर्ण स्वच्छता अभियान’ (Deep Clining Campain) का अब पूरे महाराष्ट्र में विस्तार होगा. मुंबई के पूर्वी उपनगर में स्वच्छता अभियान में भाग लेते हुए मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा कि डीप क्लीनिंग अभियान मुंबईकरों के बेहतर स्वास्थ्य के लिए किया जा रहा है. हम निकट भविष्य में इसके प्रत्यक्ष और प्रतिगामी प्रभावों का अनुभव करेंगे. यह स्वच्छता आंदोलन केवल बीएमसी या महाराष्ट्र सरकार के कर्मचारियों तक ही सीमित नहीं है. मुंबई में संपूर्ण स्वच्छता अभियान पर मेरा व्यक्तिगत ध्यान है और राज्य सरकार स्वच्छ, सुंदर, स्वस्थ, स्वच्छ और प्रदूषण मुक्त मुंबई के लिए प्रतिबद्ध है. (Now deep cleaning campaign will run in entire Maharashtra)
मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे आज चार स्थानों पर सफाई अभियान का जायजा लिया. मुख्यमंत्री ने यह भी बताया कि मुंबई में अवैध ट्रैफिक पार्किंग की समस्या को हल करने के लिए जल्द ही मार्शल नियुक्त किए जाएंगे. बीएमसी 3 दिसंबर 2023 से प्रत्येक जोन के एक प्रशासनिक प्रभाग (वार्ड) में हर सप्ताह एक दिन संपूर्ण स्वच्छता अभियान चलाने की शुरुआत की है. इस अभियान के तहत मुख्यमंत्री ने आज (17 दिसंबर 2023) सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक तीन घंटे चले सफाई अभियान का निरीक्षण किया.
इस अवसर पर कौशल विकास, उद्यमिता और नवाचार राज्य मंत्री और मुंबई उपनगर जिला पालक मंत्री मंगल प्रभात लोढ़ा, सांसद मनोज कोटक, राहुल शेवाले, विधायक राम कदम, कालिदास कोलंबकर, बीएमसी कमिश्नर इकबाल सिंह चहल, अतिरिक्त आयुक्त (पूर्व उपनगर) अश्विनी भिडे, अतिरिक्त आयुक्त (शहर) डाॅ. अश्विनी जोशी, अतिरिक्त आयुक्त (पश्चिमी उपनगर) डॉ. सुधाकर शिंदे, उपायुक्त (जोन 5) हर्षद काले, उपायुक्त (जोन 2) रमाकांत बिरादर, उपायुक्त (ठोस अपशिष्ट प्रबंधन) संजोग कबरे, उपायुक्त संजय कु-हाड़े, सहायक आयुक्त (एन विभाग) गजानन बेल्लाले, आदि मौजूद रहे.
मुख्यमंत्री ने अमृतनगर में साफ-सफाई का निरीक्षण करते हुए जेट स्प्रे से पानी का छिड़काव कर सड़क को साफ किया. इसके बाद उन्होंने वहां मौजूद भीड़ को संबोधित किया. एन विभाग में ही मुख्यमंत्री ने कामराज नगर का भी दौरा किया और सड़कों की सफाई की. इस मौके पर बड़ी संख्या में स्थानीय लोग मौजूद थे. अस्पताल परिसर की साफ-सफाई के बाद उन्होंने अस्पताल के विस्तारित भवन के निर्माण प्रगति की समीक्षा की.
मुख्यमंत्री ने मैदान क्षेत्र में कार्यरत सफाई कर्मियों से बातचीत कर उनका मनोबल बढ़ाया. उन्होंने कहा कि इन कर्मचारियों ने मुंबई की स्वच्छता में बहुत बड़ा योगदान दिया है. दौरे के अंत में मुख्यमंत्री ने वडाला के भैरवनाथ मंदिर मार्ग पर साईं मंदिर के दर्शन किये. मुख्यमंत्री ने सड़क के दोनों ओर स्वच्छता का संदेश देने वाले छात्र-छात्राओं से बातचीत कर उनका उत्साहवर्धन भी किया और स्वच्छता संबंधी नारे भी लगवाए.




