Breaking Newsएमएमआरमहाराष्ट्र

तारापुर केमिकल कंपनी में भीषण आग, मैनेजर की मौत

आग बुझाने का युद्ध स्तर पर हो रहा प्रयास

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
तारापुर। तारापुर एमआईडीसी स्थित कैमिकल कंपनी केमबांड में सुबह भीषण आग लग गई. आग में झुलसने से मैनेजर की मृत्यु हो गई. एमआईडीसी स्थित फायर ब्रिगेड को आग बुझाने के लिए लगाया गया है. आग इतनी भीषण है कि आस पास के फायर टेंडर को भी आग बुझाने के लिए बुलाया गया है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार सुबह करीब 8 बजें के लगभग तारापुर एमआईडीसी स्थित केमिकल कंपनी केमबांड  प्लाट नंबर E-6/3, E-4 भयंकर विस्फोट के बाद आग लग गई. फैक्ट्री में केमिकल रखा होने के कारण एक के बाद एक कई विस्फोट होने से पूरी एमआईडीसी दहल गई. विस्फोट की आवाज कई किमी दूर तक सुनी गई. आग की लपटे और धुआं से आसमान काला पड़ गया.
एमआईडीसी  में बनी केमिकल फैक्ट्री में बड़ी मात्रा में केमिकल रखा गया,आग की चपेट में आने आग भड़कती चली गई. फायर ब्रिगेड अधिकारी आग को दूसरी कंपनियों में फैलने से रोकने में लगे हैं. मौके पर फायर ब्रिगेड के कई  फायर टेंडर, एंबुलेंस को भी लगाया गया है. एमआईडीसी अधिकारी, पुलिस भी मौके पर मौजूद हैं. खबर लिखे जाने तक आग बुझाने का युद्ध स्तर पर प्रयास किया जा रहा है.

Related Articles

Back to top button