
आईएनएस न्यूज नेटवर्क
Water Crisis मुंबई. दादर में पारसी जिमखाना के सामने पानी की मेन पाइप लाइन टूट जाने से 8 जुलाई की सुबह एफ साउथ और एफ उत्तर विभाग,(Today water will not come in F North / F South department) के कुछ इलाकों में जलापूर्ति नहीं हो सकेगी.
दादर (पूर्व) से डॉ. बाबासाहेब अंबेडकर मार्ग पर पारसी जिमखाना के सामने 1200 एमएम व्यास (नया तानसा) एक्वाडक्ट फटने से जल निर्माण विभाग द्वारा युद्धस्तर पर एक्वाडक्ट मरम्मत का काम शुरू कर दिया गया है. पाइप लाइन मरम्मत कार्य के कारण शुक्रवार, 8 जुलाई 2022 को प्रातः 4.00 बजे से 10.00 बजे तक निम्न इलाकों में जलापूर्ति नहीं हो सकेगी.
यहां नहीं आएगा पानी
बीएमसी के अनुसार एफ/उत्तर विभाग के
दादर पूर्व, माटुंगा, वडाला, पारसी कॉलोनी, हिंदू कॉलोनी और एफ / दक्षिण विभाग के दादर, नायगांव, लालबाग, वडाला, परेल, कालाचौकी, शिवड़ी में पानी की आपूर्ति ठप रहेगी. बीएमसी जल विभाग ने
संबंधित क्षेत्र के नागरिकों से अनुरोध किया है कि मरम्मत कार्य पूरा होने तक बीएमसी प्रशासन के साथ सहयोग करें.