गद्दार मैं नहीं तुम, तुमने बाला साहेब के विचारों बेच दिया
ठाकरे के आधे परिवार को मंच पर बुला शिंदे ने दिखाई ताकत

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
मुंबई. शिवसेना की दशहरा (Eknath sinde Dussehra rally) सभा में भीड़ जुटाने को लेकर दोनों गुटों में मची होड़ में शिंदे ने बाजी मार ली.दशहरा सभा में एकनाथ शिंदे ने उद्धव पर सीधा हमला किया. शिंदे ने कहा कि आज बाला साहेब ठाकरे के विचारों को लेकर चलने वाले कौन हैं कहां हैं. न्यायालय में जाकर शिवाजी पार्क मिल गया. मैं राज्य का मुख्यमंत्री हूं, हमने तय किया था कि मैदान मिलने में हस्तक्षेप नहीं करेंगे. मैदान हमें मिल सकता था, लेकिन सीएम के नाते कानून व्यवस्था की जिम्मेदारी भी हमारी है. उद्धव ठाकरे पर निशाना साधते हुए कहा कि मैदान नहीं मिला तो क्या हुआ बाला साहेब का विचार हमारे साथ है. तुमने उनके विचारों को त्याग दिया. तुम्हारे पास बोलने का नैतिक अधिकार भी बचा है क्या. जिन शिव सैनिकों ने अपने खून से शिवसेना को सींचा तुमने राष्ट्रवादी और कांग्रेस के हाथों गिरवी रख दिया. बाला साहेब ने कांग्रेस, राष्ट्रवादी कांग्रेस को हरामखोर कहा करते थे. उनकी गोद में जाकर बैठ गए. हिंदुत्व और महाराष्ट्र हित के लिए हमने खुलेआम विद्रोह किया. पिछले तीन महीने से प्रचंड प्रतिसाद मिल रहा है. तुम्हारे पास गद्दार और खोके के अलावा कोइ शब्द नहीं है. गद्दारी हुई लेकिन यह गद्दारी 2001 के चुनाव के बाद आघाड़ी बना कर तुमने किया. बालासाहेब के विचारों, शिवसेना, मतदाताओं से भी गद्दारी किया. मैं गद्दार नहीं बाला साहेब का शिलेदार हूं, तुम तो बाप को ही बेचने निकले थे.
शिंदे ने कहा कि याकूब मेनन आतंकवादी, मुंबई में बम विस्फोट किया. न्यायालय ने उसे फांसी की सजा सुनाई. उसकी सजा रद्द करने की मांग करने वाले विधायकों को समर्थन दे दिया.और कितना नीचे गिरेंगे. तुमने वैचारिक व्यभिचार किया है. तुम बाला साहेब की समाधी पर पहले नतमस्तक हो, फिर हमसे बोलो. आज हमारे साथ गीता दिघे, निहार है, जयदेव, स्मिता है तुम अकेले हो कभी विचार किया क्या. सब तो हमारे साथ हैं. कभी किसी को पूछा क्या.
कोविड में तुम्हारी दुकान खुली
कोविड संकट के समय लोगों को घरों में बंद किया. मंदिर बंद किया, बाजार बंद किया लेकिन तुम्हारी दुकान शुरु थी. शिंदे ने कहा कि देश की एकता और अखंडता को नुकसान पहुंचाने वालों को छोड़ा नहीं जाएगा. पीएफआई पर बैन उचित है. जो देख विरोधी कार्य करेगा उसे छोड़ा नहीं जाएगा. कोई भी देशद्रोही हो या स्लीपर सेल हो सबको ठिकाने लगा दिया जाएगा. कुछ लोग आरएसएस पर प्रतिबंध की मांग कर रहे हैं. देश में आरएसएस का बड़ा योगदान है. जब भी संकट आता है आरएसएस आगे रहता है. तुम तुलना करते हो. टपरी वाला सीएम नहीं बन सकता. सोने का चमचा लेकर पैदा होने वाला ही सीएम बन सकता है. क्या, चायवाले वाले का माखौल उड़ा रहे हैं. तुम वैसे हो जहां अध्यक्ष है लेकिन पार्टी नहीं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस देश का डंका विदेश में बजा रहे हैं. अमित शाह को अफजल खान कहते हो. कश्मीर से 370 हटाना ,राम मंदिर बनाना बाला साहेब का सपना था. भाजपा ने दोनों कार्य किए. बोलते थे मंदिर वहीं बनाएंगे तारीख नहीं बताएंगे. मंदिर का काम भी चालू हो गया. बाला साहेब का विचार मोदी अमित शाह ने पूरा किया उनका माखौल उड़ाते हो.
हां, मैं कांट्रेक्ट सीएम
बीकेसी एमएमआरडीए मैदान पर आज शिवसेना शिंदे गुट की दशहरा सभा में बाल ठाकरे के बेटे जयदेव ठाकरे, उनकी तलाकशुदा पत्नी स्मिता ठाकरे, बाल ठाकरे के बड़े बेटे बिंदू माधव ठाकरे के पुत्र निहार ठाकरे को मंच पर लाकर मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने उद्धव ठाकरे को काउंटर किया. जयदेव और निहार को मंच पर एकनाथ शिंदे के बगल वाली कुर्सी पर बैठाया गया. आनंद दिघे की बहन गीता को भी शिंदे के मंच पर स्थान दिया गया. बाल ठाकरे के आधे परिवार को मंच पर लाकर शिंदे ने उद्धव पर जम कर प्रहार किए.
शिंदे ही बाला साहेब के विचारों के वाहक
इस अवसर पर जयदेव ठाकरे ने कहा कि बाला साहेब ठाकरे के विचारों के असली वाहक एकनाथ शिंदे हैं. शिंदे बाला साहेब के विचार लेकर चल रहे हैं. मुझे बहुत पसंद आया. इसलिए हम आज यहां मंच पर हैं. महाराष्ट्र के लिए बाला साहेब को आगे ले जाने वाला नेता चाहिए. आप लाेगों में जो एकता है उसे वैसे ही बनाए रखें. उद्धव ठाकरे पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्हें मत चुनें, शिंदे को पूरे राज्य में चुन कर लाएं , महाराष्ट्र में शिंदे राज्य आने दो.