धर्ममहाराष्ट्रमुंबई
छठ पूजा के लिए मुंबई में उमड़ा जन सैलाब

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
मुंबई, सूर्य देव की उपासना कर अपने संतान प्राप्ति और संतान की लंबी आयु के लिए छठ पूजा का व्रत रखा जाता है. छठ पूजा के लिए मुंबई में जनसैलाब उमड़ पड़ा. कोरोना संक्रमण में कमी आने के बाद राज्य सरकार ने छठ पूजा के लिए अनुमति दी थी. हालांकि समुद्र के किनारों पर छठ पूजा करने पर अब भी रोक लगी है. बीएमसी ने जगह-जगह छठ पूजा के लिए कृत्रिम तालाब बनाया है. कुर्ला इलाके का यह दृश्य देख कर ऐसा लगता है कि पूरा उत्तर भारत छठ मनाने मुंबई में जमा हो गया है.
पौराणिक कथाओं के अनुसार लंका पर विजय प्राप्त करने के बाद राम राज्य की स्थापना के दिन कार्तिक शुक्ल की षष्ठी को भगवान राम और माता सीता ने उपवास कर सूर्यदेव की अराधना की थी. इसके बाद सप्तमी के दिन सूर्योदय के समय अनुष्ठान कर सूर्यदेव से आर्शीवाद लिया था. 

बुधवार से छठ पर्व आरंभ हो गया है. इस पर्व के प्रति लोगों के मन में विशेष आस्था है. यह पर्व प्रत्येक वर्ष कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की षष्ठी तिथि के दिन मनाया जाता है और इसलिए इसे छठ पर्व कहा जाता है. छठ पर्व नहाए-खाए से शुरू होता है और चौथे दिन उगते सूय्र को अर्घ्य देने के साथ ही इसका समापन होता है. चार दिनों तक चलने वाले इस पर्व में महिलाएं 36 घंटे तक निर्जला व्रत रखती हैं. यह व्रत संतान प्राप्ति और संतान की लंबी उम्र के लिए रखा जाता है. छठ पर्व से जुड़ी कई लोककथाएं प्रचलित हैं.