ठाणे में बनेगा 900 बेड का सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल
मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने रखी आधारशिला

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
ठाणे. ठाणे में 900 बेड वाले सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल का निर्माण किया जाएगा. (900 bed super specialty to be built in Thane) मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे( CM Eknath Shinde) ने इस अस्पताल की आज आधारशिला रखी. मुख्यमंत्री ने विश्वास व्यक्त किया कि ठाणे जिला सुपर स्पेशलिटी अस्पताल आम लोगों को स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करने के लिए राज्य में एक मॉडल होगा. इस अस्पताल में ठाणे और पालघर जिले के गरीब तबके के लोगों का इलाज हो सकेगा.
मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा कि धर्मवीर आनंद दिघे (Dharmveer Anand Dighe) और जिला सामान्य अस्पताल का विशेष संबंध है. दिघे साहब के समय में जैसे ही विभिन्न स्थानों से जिला अस्पताल में आए मरीजों की जानकारी दिघे साहब को मिलती वे स्वयं आकर एक-एक मरीज का हालचाल पूछ कर उसका समाधान करते थे. इस अस्पताल के पुनर्निर्माण और आधुनिकीकरण का कार्य प्राथमिकता के तौर पर लिया गया है. कोरोना काल में इस अस्पताल ने अहम भूमिका निभाई है. इस अस्पताल की वजह से कोरोना महामारी में लाखों लोगों की जान बचाई जा चुकी है.
स्वास्थ्य मंत्री तानाजी सावंत (Maharashtra Health Minister Dr Tanaji Sawant)ने कहा कि अस्पताल 18 महीने में बन कर तैयार होगा. इसकी निगरानी मैं स्वयं करने वाला हूं. यह अस्पताल भारत का नंबर वन अस्पताल बनेगा.
ऐसा बनेगा नया अस्पताल
– नए अस्पताल का निर्माण 6 लाख 81 हजार 397.40 वर्ग फिट क्षेत्रफल में किया जाएगा.
– मुख्य भवन ( ब्लॉक-ए) में सुपर स्पेशलिटी अस्पताल, 2 + बेसमेंट 1 + ग्राउंड फ्लोर + 10 मंजिला होगा जिसमें एयर एम्बुलेंस की सुविधा होगी.
– इसमें 10 मंजिला एक नर्स प्रशिक्षण केंद्र भवन भी बनेगा ग्राउंड पर बैठक कक्ष श, 300 प्रशिक्षुओं के लिए प्रशिक्षण वर्ग , भोजन कक्ष आदि सुविधाएं उपलब्ध होंगी.
– यहां पर छात्रावास की सुविधा भी रहेगी. मुख्य भवन के पीछे पार्किंग स्थल , ग्राउंड + 6 मंजिल क्षमता तथा भवन की छत पर सौर ऊर्जा प्रणाली स्थापित की जाएगी.
– अस्पताल की नई इमारत ( ब्लॉक-ए) और नर्सिंग प्रशिक्षण केंद्र ( ब्लॉक-बी) दोनों सातवीं मंजिल पर एक पुल से जुडे रहेंगे. भवन में 14 वार्ड , 11 आधुनिक आई.सी.यू. (कुल 117 बिस्तर) , 15 ओ.टी. , आदि सभी आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध रहेंगी.
– अस्पताल में सौर ऊर्जा से पैदा होने वाली बिजली का उपयोग किया जाएगा. 200 बिस्तरों वाले सुपर स्पेशलिटी विभाग में अत्याधुनिक उपकरणों के साथ कार्डियोलॉजी , न्यूरोलॉजी , ऑन्कोलॉजी और नेफ्रोलॉजी जैसी सुविधाएं होंगी.
– 500 बेड वाले जिला अस्पताल में ईएनटी , आर्थोपेडिक वार्ड , ट्रॉमा केयर यूनिट , इंटेंसिव केयर यूनिट , आइसोलेशन वार्ड , बर्न वार्ड , आई वार्ड और ऑपरेटिंग रूम , टीबी और चेस्ट वार्ड , एसएनसीयू वार्ड , एनआरसी सहित जराचिकित्सा वार्ड, मेडिकल वार्ड , सर्जिकल वार्ड , मनोरोग वार्ड , कैदी वार्ड , हेमेटोलॉजी वार्ड की सुविधा रहेगी.
– 200 बिस्तरों वाले महिला और बाल अस्पताल में प्रसव पूर्व / प्रसवोत्तर / प्रसूति कक्ष और एक्लेम्पसिया कक्ष के साथ- साथ प्रसूति वार्ड और बाल चिकित्सा वार्ड की सुविधा प्रदान की जाएगी. इन आधुनिक सुविधाओं से लैस अस्पताल में ब्रेन , हार्ट , किडनी सर्जरी , एडवांस्ड डायलिसिस , कार्डियक न्यूक्लियर मेडिसिन , रेडियोथेरेपी , कीमोथेरेपी , एडवांस लेबोरेट्री आदि सुविधाएं मुहैया कराई जाएंगी. गंभीर रूप से बीमार मरीजों को इलाज के लिए मुंबई जाने की जरूरत नहीं होगी. मातृ मृत्यु दर को कम करने के लिए आधुनिक आईसीयू और नवजात शिशुओं के लिए एक आधुनिक एनआईसीयू उपलब्ध होगी. नवीनतम एमआरआई , सीटी के साथ, एक्स-रे , लैब की सुविधा उपलब्ध रहेगी. ऑक्सीजन पीएसए प्लांट , लिक्विड ऑक्सीजन प्लांट , जंबो ऑक्सीजन सिलेंडर , ऑक्सीजन सेंट्रल लाइन की सुविधा उपलब्ध होगी