Breaking Newsमुंबई

कुर्ला के रहने वाले दो लोग माहिम काजवे खाड़ी में डूबे, आधी रात की घटना

आज सुबह बरामद हुआ एक का शव

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
मुंबई.महिम काजवे बे मीठी नदी के मुहाने पर देर रात डूबे दो लोगों में से (Two people drowned in Mahim Kajawe, midnight incident) आज सुबह एक का शव बरामद कर लिया गया. मुंबई पुलिस और फायर ब्रिगेड दूसरे युवक की खोज में जुटे हैं. खाड़ी में डूबने वाले युवकों के नाम जावेद शेख और आसिफ बताया जा रहा है.
 प्राप्त जानकारी के अनुसार  गुरुवार (11 अगस्त) रात करीब 11.34 बजे बांद्रा एसवी रोड और सी लिंक जंक्शन पर नाले में 2 युवक डूब गए.  स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड के जवान  युवकों को खोजने  तलाशी अभियान चलाया जा रहा है. बीएमसी आपातकालीन प्रबंधन विभाग ने जानकारी दी है कि उनमें से एक शव आज बरामद कर लिया गया है. बताया जा रहा है कि कुर्ला निवासी दोनों युवक घर जाते समय अंधेरे में फिसल कर नाले में गिर गया थे.
   कुर्ला के कुछ युवक माहिम दरगाह पर रात में दर्शन के लिए आए थे. देर रात घर से निकले और माहिम कॉजवे के पास मीठी नदी में शौच के लिए चले गए. इसी दौरान उनमें से एक का संतुलन बिगड़ गया और वह नदी की तलहटी में गिर गया. उसकी मदद के लिए आया एक अन्य युवक भी गिर पड़ा. घटना की सूचना मिलते ही मुंबई पुलिस और फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंच कर तलाशी अभियान शुरू किया था लेकिन रात होने के कारण उन्हें सफलता नहीं मिली.
   नदी के तल में जमा कीचड़ और उच्च ज्वार ने राहत प्रयासों में बाधा डाली. सुबह से ही फायर ब्रिगेड दुबारा तलाश शुरु किया. स्थानीय लोगों को रिक्लमेंशन ब्रिज के पास एक शव खाड़ी में उतराया दिखा. दमकल विभाग ने युवक का शव बरामद किया है. दमकल विभाग के अधिकारी ने बताया कि  बरामद शव जावेद आलम शेख (28) का है. दूसरे युवक की तलाश अब भी रही है.

Related Articles

Back to top button