वर्ली की फोर सीजन रेसीडेंसी हाईराइज इमारत में हादसा, दो की मौत
42 मंजिल से गिरा पत्थर का टुकड़ा

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
मुंबई.वर्ली नाका (Worli Naka) स्थित फोर सीजन रेसीडेंसी हाईराइज (Four Sessions Residency) इमारत में मंगलवार की रात एक पत्थर गिरने से हुए हादसे में दो लोगों की मौत हो गई, 38 मंजिला इमारत को बढ़ा कर 42 मंजिला किया जा रहा है. (Two killed in Worli’s Four Seasons highrise building accident)
प्राप्त जानकारी के अनुसार गांधी नगर के वर्ली नाका स्थित फोर सीजन्स होटल के पास निर्माणाधीन फोर सीजन रेजीडेंसी भवन की 42वीं मंजिल से मंगलवार की रात 9.40 बजे हुए हादसे में दो लोगों की गंभीर रूप से घायल होने से मौत हो गई. हादसे में घायल दोनों को नायर अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने भर्ती करने से पहले मृत घोषित कर दिया. पुलिस पंचनामा कर शवों को कब्जे में ले लिया है. पुलिस दुर्घटना के सही कारण और तरीके के बारे में और अधिक जांच कर रही है. स्थानीय लोगों का कहना है कि संबंधित बिल्डर द्वारा बिना उचित सुरक्षा उपाय के कार्य करने के कारण यह दुर्घटना हुई है. मृतकों के साबिर अली (36) और इमरान अली खान (30) है.
दो दिन में इस तरह के हुए हादसे में चार लोगों की मौत हो चुकी है. रविवार, 12 फरवरी को, भांडुप के खिंडीपाडा में निर्माणाधीन घर का हिस्सा गिर जाने से राजकुमार राम सहाय (21) और रामवतार अर्जुन यादव (18) की मृत्यु हो गई थी. दोनों युवक सोये थे जब घर के मंजिल पर डाला गया स्लैब गिर गया. सुबह इस हादसे की जानकारी मिली जब घर के लोग वहां पहुंचे.




