Breaking Newsएमएमआर

कल्याण-डोंबिवली में दो दिन बंद रहेगी बिजली आपूर्ति

महावितरण ने की सहयोग की अपील

आईएनएस न्यूज नेटवर्क

कल्याण. महावितरण ने कल्याण डोंबिवली (Kalyan-Dombiwal Electric supply stop for two days)क्षेत्र में दो दिन बिजली आपूर्ति बंद रखने की जानकारी दी है. वितरण लाइन में मरम्मत और रखरखाव के लिए कल्याण और डोंबिवली पूर्व के कुछ इलाकों में आपूर्ति बंद रहेगी. महावितरण ने बिजली उपभोक्ताओं से सहयोग करने की अपील की है.

महावितरण के अनुसार डोंबिवली के रामनगर फीडर से  रामनगर पुलिस स्टेशन, केलकर रोड, राजाजी रोड, क्रांती नगर, मद्रासी मंदिर, म्हात्रे नगर, न्यू आयरे रोड, आयरे गांव में  आज सुबह से शाम 4 बजे तक आपूर्ति बंद रहेगी. इसी तरह दत्तनगर फीडर से स्वामी स्कूल, कॉमर्स प्लाजा, टिपटॉप कॉर्नर, ओल्ड आयरे रोड, फाटकवाडी, दत्तनगर, संगीतावाडी, दत्त चौक, शिवमंदिर रोड, डीएनसी कॉलेज, नांदिवली रोड तथा  तुकाराम नगर फीडर से आयरे रोड, तुकाराम नगर, सुदामवाडी, आयरे नगर, पाटकर स्कूल इलाकों में गुरुवार सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक आपूर्ति बंद रहेगी.

कल्याण के इन इलाकों में बिजली आपूर्ति बंद

कल्याण पूर्व के आजदे फीडर से आजदे, पाथर्ली, सागर्ली, एमआयडीसी कालोनी, आजदेपाडा, जिमखाना रोड, शेलार नाका, इंदिरा नगर झोपडपट्टी, रेलवे कालोनी, त्रिमुर्ती नगर झोपडपट्टी में आज आज तथा 22केवी  टेम्पो नाका फीडर व 22 केवी एमआयडीसी फीडर नंबर 11 से  एमआयडीसी फेज दो इलाकों में आंशिक रूप से बिजली आपूर्ति बंद रहेगी. बिजली आपूर्ति गुरुवार को सुबह 8 बजे से शाम 4 बजे तक बंद रखी जाएगी.

महावितरण के अधिकारी ने बताया कि मरम्मत का काम पूरा होने के बाद संबंधित इलाकों के उपभोक्ताओं महावितरण के ऑटोमेटिक प्रणाली से मैसेज के बिजली बंद शुरु रखने की जानकारी प्रेषित की जा रही है.

Related Articles

Back to top button