Breaking Newsमुंबई

राष्ट्र विरोधी बयान देने वाले 4 मौलवी के खिलाफ एफआईआर

मुंबई पुलिस ने विभिन्न धाराओं में दर्ज किया केस

आईएनएस न्यूज नेटवर्क

मुंबई. मुंबई में राष्ट्र विरोधी बयान देकर दो समुदायों के बीच नफरत घोलने (FIR against 4 clerics who made anti-national statements) वाले 4 मौलवियों के खिलाफ मुंबई पुलिस ने एफआईआर दर्ज किया है. इन मौलानाओं पर धार्मिक भावनाओं को आहत करने का आरोप भी लगा है.

मुंबई के डोंगरी में आयोजित एक कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के मौलाना अख्तर अब्बास, आंध्र प्रदेश के मौलाना तकवी रजा आबिदी, तमिलनाडु के मौलाना गुलाम मोहम्मद मेहंदी और कश्मीर के मौलाना गुलाम हसन मट्टू ने शिया समुदाय के खिलाफ बयान देकर घृणा फैलाने का काम किया था.

शिकायत के आधार पर मुंबई के जेजे मार्ग पुलिस ने चारों मौलानाओं के खिलाफ धार्मिक भावनाओं को आहत करने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज की गई है. इन सभी पर भारतीय दंड संहिता की धारा 153 A, 153 (B)और 295 के तहत मामला दर्ज किया गया है.

इन सभी पर मुस्लिमों के समुदाय की भावनाओं को आहत करने व राष्ट्र विरोधी बयान देने का भी आरोप शिकायतकर्ता ने लगाया है. जेजे मार्ग पुलिस स्टेशन के जांच अधिकारी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. इन मौलानाओं ने शिया समुदाय के खिलाफ पाकिस्तान के एक मौलाना के तकरीर को सही ठहराया था. मौलानाओं ने मुंबई में शिया- सुन्नी के बीच नफरत पैदा करने का भी प्रयास किया था.

Related Articles

Back to top button