अतीक और अशरफ की सुरक्षा में तैनात 17 पुलिस कर्मी निलंबित, प्रयागराज में एहतियातन इंटरनेट सेवा बंद
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दिया जांच के आदेश, तीन सदस्यीय समिति करेगी जांच

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
प्रयागराज. प्रयागराज (Ptayagraj Atique Ahmad Shot out) में 40 साल से आतंक का पर्याय रहे अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की गोली मारकर हत्या कर दी गई. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर अतीक अहमद की सुरक्षा में तैनात 17 पुलिस कर्मियों को निलंबित कर दिया गया है. (17 police personnel posted in the security of Atiq and Ashraf suspended, precautionary internet service stopped in Prayagraj)
मुख्यमंत्री ने अपने आवास पर हाईलेवल मिटिंग बुलाई थी. मुख्यमंत्री ने तीन सदस्यीय ज्यूडिशियल जांच कमेटी का गठन करने का आदेश दिया है. अतीक की हत्या के बाद उत्तर प्रदेश के सभी 75 जिलों में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है. उत्तर प्रदेश में सभी पुलिस कर्मियों की छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं. सभी जिलों के पुलिस अधीक्षक को अलर्ट रहने के निर्देश दिए गए हैं.
तीन हमलावारों लवलेश तिवारी, सनी और अरुण मौर्य ने ताबड़तोड़ गोलियां चला कर हत्या कर दी. अब उत्तर प्रदेश के सभी जिलों में धारा 144 लगा दी गई है. खबर आ रही है कि नैनी जेल में बंद अतीक के बेटों पर कड़ी निगरानी रखी जाएगी. अतीक अहमद का बेटा उमर लखनऊ जेल में बंद है उस जेल की सुरक्षा भी बढ़ा दी गई है. रमजान का महीना चल रहा है. अब खबर आ रही है कि जिन नेताओं ने अतीक को लेकर सवाल उठाए थे उन्हें नजरबंद कर दिया गया है.