Breaking Newsउत्तर प्रदेशलखनऊ

मां के खिलाफ अनुप्रिया खेल गई हैं बड़ा गेम

प्रतापगढ़ सीट किया भाजपा के हवाले

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
Up Election 2022 :लखनऊ. उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (UP Assembly Election) का चुनाव जैसे- जैसे आगे बढ़ रहा है बहुत रोचक होता जा रहा है. आखिर चरण की सीटों के लिए प्रत्याशियों का चयन अंतिम दौर में है. इस चुनाव में तोड़फोड़ की राजनीति अपने चरम पर है तो परिवार के सदस्य एक दूसरे के खिलाफ ताल ठोंकने में भी परहेज नहीं कर रहे हैं. राजनीति का ऐसा ही खेल प्रतापगढ़ सीट पर देखने को मिला है. प्रतापगढ़ सीट भाजपा गठबंधन दल के अपना दल (एस) के हिस्से में आई थी. यहां से अपना दल की अध्यक्षा अनुप्रिया पटेल ने उम्मीदवार भी घोषित कर दिया था लेकिन इसी सीट से सपा गठबंधन की सहयोगी अपना दल (कमेरावादी) की अध्यक्ष और अनुप्रिय की मां कृष्णा पटेल भी इसी सीट से चुनावी अखाड़े में उतरने का ऐलान कर दिया. अनुप्रिया पटेल ने मां के खिलाफ अपना उम्मीदवार हटाने का एलान कर यह सीट भाजपा को सौंप दिया. यानी अनुप्रिया ने एक तीर से दो निशाना लगाते हुए मां से बड़ा राजनीतिक गेम खेल कर दिया.
मां बेटी में वर्चस्व की लड़ाई
  गौरतलब हो कि डॉ. सोनेलाल पटेल के निधन के बाद अपना दल में बर्चस्व स्थापित करने के होड़ में मां बेटी के बीच जबरदस्त लड़ाई चल रही है. अनुप्रिया पटेल वर्ष 2014 में सांसद बनने के बाद केंद्र की राजनीति में चली गई तो मां कृष्णा पटेल उनकी जगह लेने की कोशिश की. हालांकि, चुनाव में हार के बाद कृष्णा पटेल और अनुप्रिया पटेल के बीच तकरार बढ़ गई. अपना दल का सन 2015 में  विभाजन हो गया.पहली बार दोनों  विभाजित दल इस चुनाव में आमने- सामने हैं.
अपना दल (एस) के प्रवक्ता राजेश पटेल ने उम्मीदवार वापस लेने की जानकारी मीडिया को दी. लेकिन उनकी पार्टी के उम्मीदवार जो कि पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव राजेंद्र प्रसाद को यहां से उम्मीदवार बनाया था.लेकिन कृष्णा पटेल के आने से वे अपना उम्मीदवार हटाने का ऐलान कर दिया है.
बीजेपी से राजेंद्र मौर्य  को टिकट
प्रतापगढ़ बीजेपी जिलाध्यक्ष हरिओम मिश्र ने कहा कि आखिरी समय में अपना दल  (एस) ने उम्मीदवार हटाने की घोषणा की है. भाजपा ने इस सीट से  जिला कोषाध्यक्ष राजेंद्र मौर्य को लड़ाने जा रही है. मां के खिलाफ उम्मीदवार हटाने पर अपना दल (कमेरावादी) के प्रवक्ता पंकज निरंजन ने अनुप्रिया पर तंज कसा की हार के ड़र से अनुप्रिया पटेल ने उम्मीदवार वापस लिया है. निरंजन ने कहा कि कायरों और गद्दारों को त्यागी बनने की जरुरत नहीं है.
 राजेंद्र प्रसाद का मैदान छोड़ने से इनकार
अपना दल (एस) के उम्मीदवार राजेंद्र प्रसाद का कहना है कि मेरी पार्टी के किसी ने भी अब तक मुझसे संपर्क नहीं किया है. मैंने चुनाव लड़ने के लिए नामांकन दाखिल किया है. अब मेरा पर्चा वापस लेने का कोई इरादा नहीं है. प्रतापगढ़ में पांचवें चरण में मतदान होना है. इसके लिए 11 फरवरी को नाम वापसी की आखिरी तारीख है. बहरहाल जो भी यहां जबरदस्त लड़ाई देखने को मिलेगी

Related Articles

Back to top button