कपड़े की दुकान का ताला तोड़ कर चोरी , चोरों ने चुराया कपड़ा लेपटॉप और पैसे
कामोठे सेक्टर 19 घर आंगन इमारत की घटना
आईएनएस न्यूज नेटवर्क
पनवेल. बीती रात कामोठे (Kamothe) स्थित सेक्टर 19 में कपड़े की दुकान का ताला तोड़ कर चोरों ने कपड़े, नगद रुपए और लेपटॉप चोरी कर फरार हो गए. इस आशय की शिकायत खांडेश्वर पुलिस स्टेशन में दर्ज कराई गई है. (Thef Stole clothes, laptop and money by breaking the lock of clothes shop) कामोठे स्थित सेक्टर 19 घर आंगन हाउसिंग सोसाइटी में देर रात शटर का ताला तोड़ कर चोरों ने लाखों रुपए के कपड़े पर हाथ साफ कर लिया.
प्लाट नंबर 78 घर अंगना इमारत की दुकान क्रमांक 4 में अलमोस्ट फेमस नामक कपड़े की दुकान में चोरी की घटना घटी. दुकान मालिक नदीम कलीम शेख ने बताया कि वे रात 10 बजे के बाद अपनी दुकान बंद कर घर चले गए थे. सुबह 11 बजे जब दुकान खोलने आए तो शटर का ताला टूटा हुआ था. दुकान से कपड़े, लेपटॉप के अलावा 10 हजार रुपए के करीब सामान चोरी कर लिया गया.
नदीम ने कहा कि उन्होंने खांडेश्वर पुलिस स्टेशन में इसकी शिकायत दर्ज करा दी है. इमारत और आस पास की दुकानों में लगी सीसीटीवी के आधार पर पुलिस चोरों की तलाश कर रही है. कामोठे जिसे सुरक्षित इलाका माना जाता था, पिछले एक वर्षों में चोरी की घटनाएं बढ़ने से दुकानदार और नागरिक परेशान हैं.