विरार में बिल्ड़र की हत्या के आरोपी वाराणसी से गिरफ्तार
यूपी एटीएस के सहयोग से दो गिरफ्तार

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
वाराणसी. मुंबई से सटे विरार इलाके में 26 मार्च को डी मार्ट के पास बिल्डर समरजीत उर्फ समय चौहान की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. चौहान की हत्या के मामले में आरोपियों की तलाश कर रही वसई -विरार पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है
.वसई-विरार क्राइम ब्रांच की टीम ने यूपी एटीएस के साथ मिल कर दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. दोनों आरोपी पूर्वांचल के माफिया डॉन मनीष सिंह उर्फ सोनू के पंटर बताये जा रहे हैं. मनीष को पुलिस ने 21 मार्च को मुठभेड़ में मार गिराया था.
मुंबई से सटे वसई-विरार शहर में 26 फरवरी को एक बिल्डर समय चौहान की हत्या के मामले में यूपी STF ने वसई विरार क्राइम ब्रांच के साथ जॉइंट ऑपरेशन में वाराणसी से 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों का नाम अभिषेक सिंह और राहुल शर्मा है. दोनों आरोपी पूर्वांचल के माफिया मनीष सिंह उर्फ सोनू के साथी दार है मनीष को यूपी STF ने ही 21 मार्च को एक मुठभेड़ में मार गिराया था. विरार हत्याकांड में एक और आरोपी है जो फरार है. पुलिस उसकी तलाश कर रही है.
गिरफ्तार दोनों आरोपी पहले भी कई हत्या में शामिल थे. गिरफ्तार किये गए राहुल शर्मा ने 2013 में मुंबई के निर्मल नगर में विजय पुजारी की हत्या की थी. 2013 में अजील शेख और 2015 में मीरा रोड में बंटी प्रधान की हत्या का आरोप है.
यूपी एसटीएफ के एडिशनल सीपी विनोद कुमार सिंह ने बताया कि 21 मार्च को एनकाउंटर में मारा गया मनीष सिंह भी इस हत्याकांड में शामिल था.सिंह ने बताया कि आरोपियों को चितईपुर थाने में कानून कार्यवाही के लिए भेज दिया गया है. विधिक कार्यवाही के बाद, क्राइम ब्रांच की टीम मुंबई लेकर रवाना हो जाएगी.