Breaking Newsमहाराष्ट्रमुंबई

कुर्ला इमारत हादसे मरने वाले बिहार, झारखंड के मजदूर

19 की मौत 14 घायल,10 को मिला डिस्चार्ज

आईएनएस न्यूज नेटवर्क

Kurla Building Collapse मुंबई. कुर्ला के नाईक नगर(Nike Nagar) में सोमवार इमारत हादसे में मृतकों की संख्या बढ़कर 19 पहुंच गई  है. जबकि 14 लोग चायल हुए हैं. सोमवार रात 11.52 बजे जब अधिकतर लोग गहरी नींद में थे यह दुर्घटना हो गई. इस इमारत हादसे में मरने वाले ज्यादातर बिल्डिंग मजदूर थे. मजदूर बिहार और झारखंड के (Bihar, Jharkhand laborers killed in Kurla building accident) निवासी थे जो पास ही निर्माणाधीन इमारत में काम कर रहे थे.बिल्डिंग बनाने मजदूरों का क्या पता था कि जिसमें वे रह रहे हैं उसमें दफन हो जाएंगे.

बंजारा समाज के लिए बनी थी इमारत

बीएमसीके अनुसार इस इमारत का निर्माण पूर्व मुख्यमंत्री सुधाकर नाईक ने भटकने वाले बंजारा समाज के लिए वर्ष 1961में कराया था. 60 वर्ष पूर्व बनी इमारत मरम्मत नहीं होने के कारण जर्जर हो चुकी थी. इमारत गिरने का एक और बड़ा कारण यह है कि चूहों ने पूरी इमारत को खोदकर खोखला कर दिया है. चार मंजिला इस इमारत का दूसरा और तीसरा मंजिला पूरी तरह से ध्वस्त हो गया. ग्राउंड फ्लोर और चौथे फ्लोर के लोगों को बचा लिया गया लेकिन दो दूसरे व तीसरे मंजिला पर रह रहे लोगों की मौत हो गई.

अपनों को तलाशते भटक रहे लोग

जिनके नाम पर फ्लैट हैं वे अपने फ्लैट को मामूली रेट पर किराए पर उठा दिया था. इमारत हादसे में घायलों और मृतकों में पांच को छोड़ कर सभी की उम्र 18 से 40 के बीच है. इस हादसे से सभी की आंखे गमगीन हैं. राजावाडी अस्पताल में मातम पसरा हुआ है. लोग अपनों को खोजने के लिए अस्पताल में भटक रहे हैं. एक परिवार तीन दिन पहले ही डी विंग इमारत में रहने आया था. परिवार के दो सदस्य पत्नी और 17 साल के बेटे को बचा लिया गया लेकिन परिवार के मुखिया का अभी तक पता नहीं चल पाया है. अजिंक्य गायकवाड़ भी अपने पत्नी बच्चे और माता पिता के साथ 15 दिन पहले रहने आया था. हादसे के दो दिन पहले पत्नी के साथ झगड़ा होने पर पत्नी और बच्चे को मायके पहुंचा कर वापस आ गया था. दुर्घटना में अजिंक्य गायकवाड़ और उनके माता पिता काल के गाल में समा गए.

मृतकों के परिवार को पांच लाख का मुआवजा

मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने हादसे पर अपनी संवेदना प्रकट की है. उन्होंने मृतकों के परिवार को पांच लाख रुपए मुआवजा देने की घोषणा की है. वहीं गोवाहाट में बैठे स्थानीय शिवसेना बागी विधायक मंगेश कुडालकर ने भी प्रत्येक मृतकों के परिवार को पांच लाख रुपए आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है.

हादसे में मृतकों के नाम

अजय भोले पासपोर (28), अजिंक्य गायकवाड (34), कुशर प्रजापति (20), सिकंदर राजभर (21), अरविंद राजेंद्र भारती(19), अनूप राजभार (18), अनिल यादव (21),श्याम प्रजापति (18), लीलाबाई प्रल्हाद गायकवाड (60), रमेश नागशी वडिया (50), प्रल्हाद गायकवाड (65), गुड्डू पासपोर (22), राहुल कुमार मांझी (21), बिरजू कुमार मांझी (22), महेश राम (40), विनोद मांझी (35), अज्ञात (35) अज्ञात (30)

घायलों के नाम

अकील मजीद (36),चैहफ बसपोर(36), देवकी बलिया (42), प्रीत बलिया(14) संतोष कुमार गौड़ (25), सुदेश गौड़(24), रामराज साहनी(40), संजय मांझी(35) , आदित्य कुशवाहा(19), आबिद अंसारी(26), गोविंद भारती (32),मुकेश मौर्या(25), मनीष यादव(20), दूधनाथ यादव (22)

 

 

 

 

Related Articles

Back to top button