Breaking Newsउत्तर प्रदेशराजनीतिलखनऊ

जौनपुर में समाजवादी पार्टी को लगा तगड़ा झटका, पूर्व विधायक ओमप्रकाश दूबे ने दिया इस्तीफा

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
जौनपुर. जौनपुर जिले के बदलापुर विधानसभा से समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक ओमप्रकाश दूबे ऊर्फ बाबा दूबे ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया. दूबे के इस निर्णय से सपा को बड़ा झटका लगा है. उनके पार्टी छोड़ने से जौनपुर से सपा उम्मीदवार बाबू सिंह कुशवाहा की जीत की संभावनाएं शून्य हो गई हैं. वहीं भाजपा उम्मीदवार कृपाशंकर सिंह को इसका लाभ मिल सकता है. बाबा दूबे के इस कदम से सपा को वर्तमान लोकसभा चुनाव ही नहीं बल्कि 2027 के विधानसभा चुनावों के लिए भी यह एक बड़ा झटका साबित होगा. (Samajwadi Party gets a big blow in Jaunpur, former MLA Omprakash Dubey resigns)
 जौनपुर में समाजवादी पार्टी ने बाबू सिंह कुशवाहा को टिकट दिया है.  लोकसभा का टिकट नहीं मिलने से बाबा दुबे में नाराज थे. बाबा दूबे जौनपुर से लोकसभा का चुनाव लड़ना चाहते थे, लेकिन उन्हें टिकट नहीं दिया गया, इस कारण उन्होंने सपा से इस्तीफा दे दिया.
 2009 में बसपा की पूर्ण बहुमत की सरकार रहते बाबा दुबे ने बसपा से नाता तोड़कर और सपा का दामन थामा था.  2012 के विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी ने बदलापुर विधानसभा से बाबा दुबे पर दांव लगाया था और उन्होंने जीत दर्ज की थी. हालांकि इसी क्षेत्र के बरौली गांव के मूल निवासी ओमप्रकाश उर्फ बाबा दुबे साल 2017 में सपा के टिकट पर उन्हें करारी हार मिली थी.
बाहरी व्यक्ति को जौनपुर में प्रत्याशी बनाकर थोपने को लेकर सपा के कार्यकर्ता नाराज थे. राममंदिर पर सपा के निर्णय से भी सपा कार्यकर्ता पार्टी प्रमुख से नाराज हैं. उपर से भ्रष्टाचार के आरोप वाले बाबू सिंह कुशवाहा को टिकट देकर पार्टी ने जौनपुर में खुद को कमजोर कर लिया है. जौनपुर लोकसभा सीट पर सत्ता विरोधी उम्मीदवार ही चुन कर आते रहें हैं. हालांकि इस बार कृपाशंकर सिंह के पक्ष में जीत का अच्छा माहौल तैयार हो गया है.

Related Articles

Back to top button