मुलुंड पश्चिम में पानी की पाइप लाइन में रिसाव, टी और एस वाई के क्षेत्रों में पानी सप्लाई बंद
युद्धस्तर पर चल रहा मरम्मत का काम

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
मुंबई। शनिवार को मुलुंड पश्चिम में पाइप लाइन में रिसाव होने के कारण हिंदू नव वर्ष ( गुड़ी पड़वा) के दिन कई इलाकों में जलापूर्ति बाधित हो गई है। (Leakage in water pipeline in Mulund West, water supply stopped in T and S Ward areas)
बीएमसी के अनुसार टी और एस विभाग में जलापूर्ति करने वाली 1800 मिमी की पाइप लाइन फट जाने से कई इलाकों में पानी सप्लाई बंद कर दी गई है। पाइप लाइन मरम्मत कार्य युद्ध स्तर पर किया जा रहा है । बीएमसी जल विभाग का कहना है कि मरम्मत के लिए घाटकोपर की टीम लगाई गई है। मरम्मत का कार्य पूरा होने तथा जलापूर्ति बहाल होने में लगभग 10 से 12 घंटे लगने की संभावना है। इसलिए कुछ इलाकों में जलापूर्ति बाधित रहेगी।
इन इलाकों में नहीं आएगा पानी
मनपा के अनुसार टी- वार्ड में मुलुंड पश्चिम के अमर नगर, खिंडीपाड़ा, जीजीएस रोड इलाका, मुलुंड कॉलोनी , राहुल नगर, शंकर टेकड़ी, हनुमान पाड़ा, मालाबार हिल रोड, स्वप्न नगरी, घाटीपाड़ा, बाबा साहेब अंबेडकर रोड में पानी सप्लाई बंद रहेगी।
जबकि एस विभाग में खिंडीपाड़ा, नजमा नगर व आसपास के इलाकों में जलापूर्ति ठप रहेगी। बीएमसी प्रशासन ने पाइप लाइन की मरम्मत पूरा होने और जलापूर्ति बहाल होने तक नागरिकों से सहयोग करने का आवाहन किया है। इस दौरान पानी का संभाल कर उपयोग करने की सलाह दी है।