भाजपा प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को बधाई
शिवसेना कांग्रेस कार्यकर्ता भाजपा में शामिल

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
Panvel: पनवेल में भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक में भाजपा विधायक एवं आशीष शेलार (Ashish shelar)ने मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को बधाई देने के प्रस्ताव को भाजपा की प्रदेश भाजपा कार्यसमिति ने मंजूरी दे दी है.
कार्यसमिति की बैठक आज पनवेल के आद्य-क्रांतिकारी वासुदेव बलवंत फड़के थिएटर में हुई. इसकी जानकारी देते हुए आशीष शेलार ने बताया कि आज की बैठक में तीन प्रस्तावों राजनीतिक, कृषि और ओबीसी राजनीतिक आरक्षण को मंजूरी दी गई.
राजनीतिक प्रस्ताव पेश करते हुए पिछले ढाई साल में राज्य में मविआ सरकार के पतन पर चर्चा हुई. भाजपा नेता विधायक सुधीर मुनगंटीवार ने इस प्रस्ताव को सामने रखा और शिवसेना के विद्रोह और हिंदू हृदय सम्राट बालासाहेब ठाकरे के मन की राज्य में बनी सरकार को बधाई दी.
आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर घर-घर तिरंगा अभियान के अवसर पर ग्राम पंचायत एवं जिला परिषद चुनाव के संगठनात्मक ढांचे, आगामी चुनाव के लिए भाजपा की रणनीति, आगामी चुनाव के लिए भाजपा की रणनीति पर विस्तृत चर्चा की गई. शेलार ने कहा कि जिन बूथों पर वोट कम था, वहां मतदान बढ़ा है. इस अवसर पर राज्य के मुख्य प्रवक्ता केशव उपाध्याय उपस्थित थे.
नंदुरबार जिले के शिवसेना प्रमुख डॉ. विक्रांत मोरे, पार्षद शोभताई मोरे, पार्षद अर्जुन मराठे, पार्षद मिलिंद बाफना शनिवार को पनवेल में भाजपा की राज्य कार्यकारिणी की बैठक में कई कार्यकर्ताओं के साथ भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए. वहीं पलुस (जिला सांगली) के उद्यमी और करीब 100 कांग्रेस कार्यकर्ता भी भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए.प्रदेश अध्यक्ष चंद्रकांतदा पाटिल, उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, केंद्रीय प्रभारी सी.टी. रवि, प्रदेश महासचिव ए. श्रीकांत भारतीय, केंद्रीय प्रवक्ता डॉ. हीना गावित, पूर्व मंत्री ए. विजयकुमार गावित, सांगली जिलाध्यक्ष पृथ्वीराज देशमुख आदि मौजूद थे.