Breaking Newsमुंबई

मालाड, कांदिवली में इस दिन नहीं आएगा पानी

बीएमसी ने कहा एक दिन पहले जमा कर लें पानी

आईएनएस न्यूज नेटवर्क

मुंबई. मलाड पश्चिम से लेकर कांदिवली तक सोमवार और मंगलवार (Water will not come in Malad, Kandivali on monday tuesday)को पानी नहीं आएगा. मालवणी गेट नंबर 1 राधाकृष्ण होटल के पास 750 मिमी और 600 मिमी पाइप लाइन जोड़ने और वाल्व लगाने के कारण 17 अक्टूबर से 18 अक्टूबर 24 घंटे तक  मालाड और कांदिवली पश्चिम के नागरिकों को पानी से वंचित रहना पड़ेगा.

बीएमसी जल विभाग के अनुसार राधाकृष्ण होटल के पास 750 मिमी और 600 मिमी व्यास की पाइप लाइन जोड़ने और उसमें वाल्व लगाने के कारण 17 अक्टूबर सोमवार रात 10 बजे से 18 अक्टूबर मंगलवार रात 10 बजे तक मालाड पश्चिम , मढ, मालवणी, जनकल्याण नगर, मनोरी, गोराई और कांदिवली पश्चिम के छत्रपति शिवाजी महाराज कांप्लेक्स, न्यू म्हाडा कॉलोनी में पानी की आपूर्ति पूरी तरह से बंद रहेगी. बीएमसी ने नागरिकों से पानी जमा करने की अपील की है.

Related Articles

Back to top button