अयोध्या एयरपोर्ट का भी नामकरण, महर्षि वाल्मीकि अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा हुआ नाम
अयोध्या रेलवे स्टेशन हुआ था 'अयोध्या धाम जंक्शन '

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
उत्तर प्रदेश. अयोध्या (Ayodhya) में 22 जनवरी को राम मंदिर में भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर कई कपडेट सामने आ रहे हैं. केंद्र सरकार ने अयोध्या रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर अयोध्या धाम जंक्शन कर दिया था. अयोध्या में नया बनाए गए एयरपोर्ट का भी नामकरण कर दिया गया है. इस एयरपोर्ट का नाम महर्षि वाल्मीकि अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा रखा गया है. अब तक इसे मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा के नाम से जाना जाता था. (Ayodhya airport also renamed as Maharishi Valmiki International Airport)
अयोध्या एयरपोर्ट पर पिछले दिनों भारतीय एयरफोर्स का विमान उतरा था. एयरपोर्ट बन कर तैयार है. उसे भी राम मंदिर की तरह बनाया गया है. जनवरी से यहां राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय उड़ानें संचालित होने लगेंगी. विमानन कंपनियों ने अपने उड़ान की डेट भी तय कर लिए हैं.
अयोध्या सहित उत्तर प्रदेश को बड़ी सौगात
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 30 दिसंबर को अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन और महर्षि वाल्मीकि अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का उद्घाटन करेंगे. इस दौरान रोड शो और जनसभा का आयोजन किया गया है. उत्तर प्रदेश पुलिस ने अयोध्या आने वाले कई मार्गों को 29 की मध्य रात्रि से 30 दिसंबर दोपहर 4 बजे मार्गों को परिवर्तित कर दिया जाएगा. यहां रैली में आने वाले वाहनों को छोड़ कर सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित कर दिया जाएगा.
उप्र को पीएम देंगे 31000 करोड़ की सौगात
पीएम मोदी 30 दिसंबर को अयोध्या रेलवे स्टेशन का उद्घाटन करने और नई अमृत भारत ट्रेनों और वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाने के लिए अयोध्या जाएंगे. वह कई अन्य रेलवे परियोजनाएं भी राष्ट्र को समर्पित करेंगे. वे अयोध्या सहित प्रदेश को 31000 करोड़ रुपए की विभिन्न परियोजनाओं की सौगात देंगे.
इनमें अयोध्या और उसके आसपास के क्षेत्रों के विकास के लिए लगभग 11,100 करोड़ रुपए की परियोजनाएं और पूरे उत्तर प्रदेश में अन्य परियोजनाओं से संबंधित लगभग 4600 करोड़ रुपए की परियोजनाएं शामिल हैं.
पीएम सहित पांच लोग करेंगे प्राण प्रतिष्ठा
राम लला के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के लिए देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को विशेष न्योता दिया गया है और वो इस पूजा में मुख्य भूमिका अदा करने वाले हैं। प्राप्त सूचना के अनुसार, उनके अलावा चार अन्य लोग शामिल हैं जो मंदिर के गर्भगृह में उपस्थित रहेंगे. इस पूजा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित पांच लोग मौजूद रहेंगे. कार्यक्रम के समय गर्भगृह में नरेंद्र मोदी के अलावा उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, यूपी की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल, संघ प्रमुख मोहन भागवत, और राम मंदिर के मुख्य आचार्य सत्येंद्र उपस्थित रहेंगे.
रामलला को दिखाया जाएगा आइना
प्राण प्रतिष्ठा के समय में मंदिर के गर्भगृह का पर्दा बंद रखा जाता है. राम लला की आंखों पर भी पट्टी बंधी होती है. पट्टी को हटाने के पश्चात उनकी मूर्ति को आइना दिखाया जाता है ताकि भगवान सबसे पहले खुद का चेहरा देख सकें. प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के दौरान जब राम लला की मूर्ति की आंखों से पट्टी उतारी जाएगी, उस समय पीएम नरेंद्र मोदी वहां मौजूद रहेंगे.




