Breaking Newsमुंबई

दक्षिण मुंबई के तीन वार्डों में दो दिन नहीं आएगा पानी, देखें उन इलाकों के नाम जहां बुधवार, गुरुवार को होगी पानी की दिक्कत

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
South Mumbai Water Supply मुंबई. बीएमसी के डॉकयार्ड रोड के नवानगर में भंडारवाड़ा रिजर्वायर में 1200 मिमी व्यास की पुरानी पाइप लाइन को बदलकर वहां नई पाइप लाइन डाली जाएगी. इसलिए दक्षिण मुंबई के तीन वार्डों में दो दिन जलापूर्ति बंद रहेगी. बीएमसी जल विभाग की सूचना के अनुसार बुधवार 17 जनवरी 2024 को सुबह 10.00 बजे से गुरूवार 18 जनवरी 2024 सुबह 10.00 बजे तक जलापूर्ति बंद रहेगी.(There will be no water in three wards of South Mumbai for two days)

1)  ए- वार्ड  के नौसेना डॉक, सेंट जॉर्ज अस्पताल, पी डिमेलो रोड, रामगड स्लम, आरटीबीआई., नेवल डॉकयार्ड, शहीद भगत सिंह मार्ग, जीपीओ जंक्शन से रीगल सिनेमा तक 

2) ई वार्ड  के एन एम जोशी मार्ग, मदनपुरा, कमाठीपुरा, एम. एस. अली मार्ग, एम. ए मार्ग, अग्रीपाड़ा, टैंक पखाड़ी मार्ग, क्लेयर रोड, सोफिया जुबेर मार्ग, भायखला (पश्चिम) माथारपाखडी मार्ग, सेंट मैरी रोड, नेस्बिट रोड, ताड़वाड़ी, रेलवे यार्ड ,नाथ पाई मार्ग, डिलिमा स्ट्रीट, गनपाउडर रोड, कसार गली, लोहार खाता, कॉपरस्मिथ मार्ग , हाथी बाग, शेठ मोती शाह लेन, डी. एन. सिंह मार्ग में जलापूर्ति पूरी तरह बंद रहेगी. जे. जे. अस्पताल  में कम दबाव से जलााापूर्ति  जाएगी. 

मुंबई पोर्ट ट्रस्ट, दारुखाना, रे रोड जोन – बी. नाथ पाई मार्ग, मोदी  कंपाउंड, एटलस मिल , घोपदेव छेद गली,
रामभाऊ भोगले मार्ग, फेर बंदर नाका, वीरमाता जीजाबाई भोसले बॉटनिकल गार्डन, घोपदेव नाका, म्हाडा कॉम्प्लेक्स, भायखला (पूर्व), शेठ मोतीशाहा लेन, टी.बी. कदम मार्ग, संत सावता मार्ग जलापूर्ति पूरी तरह से बंद कर दी जाएगी.3)  बी – वार्ड के बाबुला टैंक,मोहम्मद अली मार्ग, इब्राहिम रहीमतुल्ला मार्ग, इमामवाड़ा मार्ग, इब्राहिम मर्चेंट मार्ग, यूसुफ मेहर अली मार्ग, नूरबाग, डोंगरी, रामचंद्र भट्ट मार्ग, सैमुअल रोड, केशवजी नाइक मार्ग, नरसी नाथा रोड, उमरखाडी, वालपाखाडी, रामचन्द्र भट मार्ग, समाताभाई नानजी मार्ग, शायदा मार्ग, नूर बाग और डॉ. माहेश्वरी मार्ग , पूरा मुंबई पोर्ट ट्रस्ट जोन, पी. डिमेलो मार्ग ,रेलवे यार्ड, वाडी बंदर – पी. डिमेलो रोड, नंदलाल जैन मार्ग, लीलाधर शाह मार्ग, दाना बंदर, संत तुकाराम मार्ग में जलापूर्ति बंद रहेगी. बीएमसी ने संबंधित , इलाकों के निवासियों से अनुरोध किया है कि इस दौरान पर्याप्त पानी का भंडारण के साथ पानी का सदुपयोग करें.

Related Articles

Back to top button