
आईएनएस न्यूज नेटवर्क
मुंबई. मुंबई महानगर पालिका में शिवसेना ने पिछले बजट में किए गए वादे के अनुसार डिब्बेवालों के लिए बांद्रा में 286.27 वर्ग मीटर जमीन एलाट किया है. शुक्रवार को स्थायी समिति की बैठक में बजट पर भाषण देते हुए समिति के अध्यक्ष यशवंत जाधव ने इसकी जानकारी दी.
अपने बजटीय भाषण के दौरान जाधव ने समिति में बीएमसी प्रशासन को सुझाव दिया कि बीएमसी में राज्य सरकार की तरफ से अतिरिक्त आयुक्तों की नियुक्ति की जाती है. राज्य सरकार की तरफ से नियुक्त किए जाने वाले अधिकारियों को मुंबई को जैसा चाहिए वैसा अध्ययन और अनुभव नहीं होता है. ये मनपा में केवल तीन साल के लिए अपनी सेवाएं दे सकते हैं. इसलिए सहायक आयुक्त और उपायुक्त को पदोन्नति देकर अतिरिक्त आयुक्त बनाया जाना चाहिए.
जाधव ने अपने भाषण में कहा कि मुंबई महानगर पालिका को अपना राजस्व बढ़ाने के लिए नए राजस्व के श्रोत तलाशने के साथ ही वर्तमान श्रोत से राजस्व संकलन पर जोर देना चाहिए. वर्ष 2022 23 में जकात भारपाई के तौर पर मनपा को राज्य सरकार से 11,429.73 करोड़ रुपए प्राप्त हुए. इसके बाद भी मिलता रहेगा इस पर आयुक्त खुलासा करते तो नगरसेवकों के मन से संदेह दूर होता. जाधव ने कहा कि बीएमसी को अपना राजस्व बढ़ाने के लिए डिजिटल विज्ञापन माध्यामों से आय बढ़ानी चाहिए. मुंबईकरों से वसूले जाने वाले प्रापर्टी टैक्स वे पानी के बिल को बीबीपीएस के माध्यम से करें तो जनता को राहत मिल सकती है. जाधव ने बीएमसी उद्यानों में ग्लो लाइट का भी सुझाव दिया है. इससे रात के समय उद्यानों में अलग चमक दिखेगी.