Breaking Newsदेश

हरियाणा, जम्मू-कश्मीर के नतीजों से पहले राहुल गांधी निकले विदेश की सैर पर, हरियाणा में भाजपा और जम्मू-कश्मीर में कांग्रेस – नेशनल कांफ्रेंस अलायंस को बहुत

आईएनएस न्यूज नेटवर्क

मुंबई. हरियाणा और जम्मू-कश्मीर विधानसभा के नतीजों ने सभी पॉलिटिकल विशेषज्ञों के अनुमान को एक बार फिर फेल कर दिया है. हरियाणा में भाजपा और जम्मू-कश्मीर में कांग्रेस – नेशनल कांफ्रेंस को बहुमत मिल गया है. इस बीच इन राज्यों के नतीजों से पहले कांग्रेस नेता राहुल गांधी विदेश रवाना हो गए हैं. राहुल गांधी के विदेश रवाना होने पर उनके विरोधियों को टिप्पणी करने का अवसर मिल गया है.( Before the results of Haryana and Jammu and Kashmir, Rahul Gandhi left for a foreign tour, BJP in Haryana and Congress in Jammu and Kashmir – National Conference Alliance got majority)

ताजा चुनाव नतीजों के अनुसार हरियाणा में भाजपा को 50 सीटें और जम्मू-कश्मीर में कांग्रेस-नेशनल कांफ्रेंस को 50 सीटे मिल रही हैं. इन दोनों राज्यों में विधानसभा की 90-90 सीटें है. चुनाव बाद जारी किए गए एक्जिट पोल में कांग्रेस गठबंधन को दोनों राज्यों में बहुमत मिलने का अनुमान लगाया गया था. लेकिन हरियाणा को लेकर सभी अनुमान ध्वस्त हो गए. यहां पर भाजपा को बहुमत से 5 सीटें अधिक मिल रही हैं जो पिछले चुनाव से भी ज्यादा है.

भाजपा हरियाणा में 10 साल से सत्ता में थी. कांग्रेस ने किसान, पहलवान का मुद्दा जोर शोर से उठाया था लेकिन लोगों ने कांग्रेस की इस रणनीति को  सिरे से खारिज कर सत्ता की चाबी एक बार फिर भाजपा को सौंप दी. हरियाणा में भाजपा को 50 कांग्रेस को 35 और अन्य को 5 सीटें मिली हैं.

वहीं जम्मू-कश्मीर में कांग्रेस- नेशनल कांफ्रेंस को 51, भाजपा को 28 पीडीपी को 2, अन्य को 9 सीटें मिली हैं. सोशल मीडिया पर राहुल गांधी के विदेश दौरे पर जाने को लेकर खूब कमेंट किए जा रहे हैं. हरियाणा हाथ से फिसलते देख राहुल गांधी विदेश दौरे पर निकल गए जब कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच उनकी जरूरत रहती है वे हर चुनाव के बाद देश से बाहर चले जाते हैं.

Related Articles

Back to top button