Breaking Newsमुंबई

गोरेगांव इन्फिनिटी आईटी पार्क के पास जंगल में लगी आग एक किमी तक फैली, आग बुझाने में लगा फायर ब्रिगेड

आईएनएस न्यूज नेटवर्क

मुंबई. इन्फिनिटी आईटी पार्क गोरेगांव पूर्व के जंगल में में आधी रात को लगी आग एक वर्ग किलोमीटर में फैल गई है. आग बुझाने के मुंबई फायर ब्रिगेड कै अलावा वन विभाग और मनपा स्टाफ को लगाया गया है. (Forest fire near Goregaon IT Park spreads for one kilometer, fire brigade engaged in extinguishing the fire)

बीएमसी आपदा प्रबंधन विभाग के अनुसार ए के वैद्य मार्ग पर स्थित इन्फिनिटी आईटी पार्क के सामने रात 12 बज कर 14 मिनट पर आग लगने की सूचना प्राप्त होने के बाद फायर ब्रिगेड को आग बुझाने के लिए भेजा गया है. वन विभाग, मुंबई पुलिस और मुंबई महानगरपालिका के स्थानीय स्टाफ को आग बुझाने के लिए मौके पर रवाना किया गया है.

मुंबई फायर ब्रिगेड कंट्रोल के अधिकारी ने बताया कि आग बुझाने का काम चल रहा है. यह आग एक वर्ग किलोमीटर के क्षेत्र में फैली है. एक लेवल की आग घोषित की गई है. आग बुझाने के लिए 4 फायर इंजन, जंबो वाटर टैंकर भेजे गए हैं. चूंकि आग का दायरा बढ़ता जा रहा है इसलिए उसे और अधिक फैलने से रोकने के लिए तीन तरफ से बुझाने का प्रयास किया जा रहा है.

Related Articles

Back to top button