Breaking Newsमुंबई

आम आदमी के वश में नहीं वाटर टैक्सी सेवा

मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने किया लोकार्पण

आईएनएस न्यूज नेटवर्क

मुंबई. देश की आर्थिक राजधानी मुंबई (Mumbai) में बहुप्रतीक्षित वाटर टैक्सी सर्विस (Water Taxi) सेवा गुरुवार से शुरु हो गई.  महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) ने मुंबई और नवी मुंबई के बीच वाटर टैक्सी सर्विस का लोकार्पण किया. लेकिन इतनी मंहगी सेवा का उपयोग करना आम आदमी के वश में नहीं है. नवी मुंबई के बेलापुर से मुंबई पहुंचने के लिए लोकल ट्रेन से 50 मिनट लगता है. लोकल से एक तरफ यात्रा का किराया 30 रुपये है.  जबकि स्पीड बोट का किरा लोकल की तुलना में न्यूनतम 10 गुना अधिक है. इसलिए मंहगी सेवा का सफर कम आमदनी वाला व्यक्ति के बूते का नहीं है.

इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि मुंबई से नवी मुंबई तक सफर करने वाले नागरिकों के लिए यह अनुपम भेंट है. ठाकरे ने कहा कि देश की पहली रेल मुंबई से शुरु हुई थी बाद में उसका विस्तार पूरे देश में हुआ. आज मुंबई से वॉटर टैक्सी सेवा शुरु की गई है. इसका भी विस्तार देश भर में होगा. मुख्यमंत्री ने कहा कि विकास में आवागमन  महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है. सड़क, ब्रिज, रेलवे, मेट्रो, भूमिगत मेट्रो सेवा के बाद अब वॉटर टैक्सी सेवा भी शुरु की गई है. यह सेवा सामान्य लोगों के लिए फायदेमंद साबित होगी.

उल्लेखनीय है कि बेलापुर जेट्टी प्रोजेक्ट का निर्माण जनवरी 2019 में शुरु किया गया था. जिसे सितंबर 2021 में पूरा किया गया. सागरमाला प्रोग्राम के तहत कार्यान्वित इस परियोजना के लिए कुल 8.37 करोड़ रुपये खर्च किए गए थे.इस वाटरवे टैक्सी सर्विस को नेरुल, बेलापुर, एलीफेंटा द्वीप समूह से भी जोड़ा जाएगा.

7 स्पीड बोट, एक कटरमैन बोट से हुई शुरुआत

 मुंबई से नवी मुंबई  की यात्रा को तेज और सुगम बनाने के लिए इस सेवा को शुरु किया गया है. मुंबई से बेलापुर के बीच 10 से 30 यात्रियों की क्षमता वाली 7 स्पीडबोट और 56 यात्रियों की क्षमता वाली एक कटमरैन बोट के साथ वाटर टैक्सी सेवा शुरूआत हुई है. स्पीड बोट के जरिए साउथ मुंबई के भाऊ का धक्का से बेलापुर तक केवल 30 मिनट और कटमरैन बोट से 45 से 50 मिनट में पहुंचा जा सकेगा. इस सर्विस को नवी मुंबई के नेरुल, बेलापुर और जेएनपीटी को दक्षिण मुंबई के मझगांव में क्रूजर टर्मिनल से जोड़ा जाएगा. इस प्रोजेक्ट से जुड़ी इनफिनिटी हार्बर सर्विसेज का दावा है कि वाटर टैक्सी में एक तरफा यात्रा की लागत 200 रुपये से 700 रुपये के बीच होगी.

इस तरह रहेगा वॉटर टैक्सी का किराया

– डोमेस्टिक क्रूज़ टर्मिनल (DCT) से बेलापुर तक एक शेयर्ड वाटर टैक्सी का किराया 1,210 रुपये रखी गई है.

– डीसीटी से धरमतल तक का किराया 2,000 रुपये और अवधि 55 मिनट होगी.

– डीसीटी से जेएनपीटी का किराया 200 रुपये होगा और यात्रा में  20 मिनट तय होगी.

– डीसीटी से करंजा तक का किराया 1,200 रुपये होगा. 45 मिनट समय लगेगा.

– डीसीटी ओटी कानोजी आंग्रे से किराया 1,500 रुपये होगा जिसे 55 मिनट में पूरा किया सकेगा.

– सेंट्रल बिजनेस डिस्ट्रिक्ट (सीबीडी), बेलापुर से नेरुल तक का किराया 1,100 रुपये होगा और अवधि 30 मिनट होगी.

-जेएनपीटी से बेलापुर का किराया 800 रुपये होगा और अवधि 25 मिनट की होगी.

Related Articles

Back to top button