महाराष्ट्र कर्नाटक सीमा विवाद बढ़ा, कर्नाटक सीएम पर भड़का विपक्ष
अजीत पवार ने कसा तंज, अब मुंबई पर दावा करना बाकी

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
मुंबई. महाराष्ट्र कर्नाटक के बीच वर्षों से चल रहा सीमा विवाद बढ़ गया है. (Maharashtra-Karnataka border dispute escalates) कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई (Karnataka CM Basavraj bommai) ने महाराष्ट्र के सांगली जिले के जत (Jut) और सोलापुर जिले के अक्कलकोट (Akkalkot) तहसील पर अपना होने का दावा किया. उनके इस दावे के महाराष्ट्र(Maharashtra) का विपक्ष भड़क गया है.
पूर्व उपमुख्यमंत्री और विपक्ष के नेता अजीत पवार ने आज कहा कि अब केवल मुंबई पर दावा करना बाकी है. उन्होंने कहा कि केंद्र को इसमें तुरंत हस्तक्षेप करना चाहिए. अजित पवार ने चेतावनी भी दी कि महाराष्ट्र इस तरह के बयानों को कभी बर्दाश्त नहीं करेगा. हर राज्य में पहचान की समस्या होती है. कई मुख्यमंत्रियों ने राज्य को एकजुट रखने का काम किया है.अजीत पवार ने यह भी कहा कि चूंकि कर्नाटक के मुख्यमंत्री ने बिना किसी कारण के बात की है, इसलिए महाराष्ट्र सरकार को अपना पक्ष रखना चाहिए.
कर्नाटक के मुख्यमंत्री ने कल सांगली जिले के जाट तालुका पर दावा किया. और आज उन्होंने सोलापुर जिले के अक्कलकोट तालुका के कई गांवों पर अपना अधिकार जता दिया है. पवार ने सत्ताधारी नेताओं से पूछा कि आपको महाराष्ट्र अच्छा लगा? अब उन्होंने सोलापुर जिले के अक्कलकोट गांव को लेकर बयान दिया है. बिना किसी कनेक्शन के इस तरह के बयान देकर लोगों का ध्यान भटकाने का काम किया जा रहा है. मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री को इस संबंध में कड़ा जवाब देना चाहिए. पहले इस तरह के बयान नहीं दिए जाते थे. अजीत पवार ने कहा कि मुंबई ही एक ऐसी चीज है जो महाराष्ट्र से मांगनी रह गई है.
लोगों का ध्यान महंगाई और बेरोजगारी से हटाने के लिए इस तरह के बयान दिए जा रहे हैं. क्या आप जानते हैं कि कर्नाटक के मुख्यमंत्री के मन में इस वक्त क्या चल रहा है? मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री को कड़े शब्दों में उनको जवाब देना चाहिए.
संजय राऊत ने धमकाया
शिवसेना उद्धव बालासाहेब ठाकरे पार्टी के सांसद संजय राऊत ने बोम्मई को धमकाते हुए कहा कि महाराष्ट्र की सरकार कमजोर होगी, मिंधे सरकार होगी लेकिन आज भी महाराष्ट्र पर आने वाले किसी संकट को वहीं वापस कर देंगे. खून बहाने का समय आएगा तो वह भी करेंगे. महाराष्ट्र को टेढ़ी नजर से देखा तो याद रखो. हां यह चेतावनी नहीं मैं धमकी दे रहा हूं.
उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने बोम्मई के बयान पर कहा था कि महाराष्ट्र का एक भी गांव कहीं भी नहीं जाने देंगे. उनके इस बयान के बाद आज बोम्मई ने महाराष्ट्र के दूसरे जिले पर अपना दावा ठोंक दिया है. इससे महाराष्ट्र की राजनीति में बवाल मच गया है.