Breaking Newsमहाराष्ट्रमुंबईराजनीति

शिवसेना-भाजपा युति का ठाकरे पर हल्ला बोल

फडणवीस ने कहा, अब सीएम घर नहीं बैठेगा, तुम्हें भी नहीं बैठने देगा

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
मुंबई. महाराष्ट्र में सत्ता स्थापित करने के बाद अब शिवसेना (शिंदे गुट) और भाजपा ठाकरे पर जोरदार हमला बोलने की तैयारी में लग गए हैं.(Now CM will not sit at home, will not let you sit too) उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने चेतावनी देते हुए कहा कि अब मुख्यमंत्री घर में नहीं बैठेगा और तुम्हे भी आराम से नहीं बैठने देगा. कुछ ऐसी ही चेतावनी आज शिंदे गुट की तरफ से आई है जो अब तक उद्धव ठाकरे पर सीधा प्रहार करने से बच रहे थे.
 ठाकरे लगातार शिंदे गुट के विधायकों को गद्दार बता रहे हैं. अब शिंदे गुट की तरफ से ठाकरे के खिलाफ मुहिम शुरु की जा रही है. शिंदे गुट के प्रवक्ता दीपक केसरकर ने आज यह जानकारी दी. केसरकर ने कहा कि ठाकरे ने महाराष्ट्र की जनता के साथ किस तरह विश्वासघात किया हम जनता को बताएंगे. कल उदय सामंत इस मुहिम की शुरुआत करेंगे.
 केसरकर ने कहा कि 2019 में देवेंद्र फडणवीस ने उद्धव ठाकरे का सम्मान किया. मैं फडणवीस के साथ वर्षा बंगले पर था. जबकि एकनाथ शिंदे मातोश्री पर थे. हम चर्चा कर रहे थे. इसलिए महाराष्ट्र के साथ किसने विश्वासघात किया यह सबको पता होना चाहिए. मराठी लोगों का सम्मान उस समय रखा गया हमने देखा लेकिन आपने क्या किया? ऐसा हम सवाल केसरकर ने ठाकरे से पूछा है.
गद्दार कौन जनता को बताएंगे 
केसरकर ने कहा कि मैं बड़ों का सम्मान करता हूं इसलिए उस शब्द का प्रयोग नहीं कर रहा हूं. बंद दरवाजे में बात करते हो, बंद दरवाजे में कौनसा आश्वासन देकर आते हैं और प्रत्यक्ष में क्या करते हो यह सबको पता चलना चाहिए. महाराष्ट्र में जो घटित हो रहा है बच्चों को यह इतिहास पढ़ना चाहिए. ढ़ाई साल में केवल राजनीति किए काम क्या किए वह बताइए.
  भाजपा के साथ हमारी युति स्थायी 
  उन्होंने कहा कि विधानसभा की चौखट पर बैठ कर विरोधी जो नारा लगा रहे थे उस पर कल विस्तार से बोलूंगा. कल से शिवसेना का हर एक प्रवक्ता बोलेगा.

बालासाहेब ठाकरे चाहते थे कि मुंबई पर मराठी लोगों की सत्ता रहना जरूरी है. लोगों का समर्थन होने के बाद भी भाजपा ने उस समय कोई पद नहीं लिया. उन्होंने इतना त्याग किया. भीतर दुखी हुए होंगे लेकिन उनसे बात कर समाधान निकालना चाहिए था. अमित शाह से चर्चा हुई, नरेन्द्र मोदी से चर्चा हुई. उनसे किया वादा आपने निभाया कि नहीं यह हम जनता को बताएंगे. हम जनता के साथ हैं, लोकतंत्र बचाने के लिए पद को खतरे में डाला है. विधायक पद कोई आसानी से नहीं छोड़ता. आपके पद को भी किसी ने चुनौती नहीं दी लेकिन अब बहुत हुआ. गद्दार कौन है, गद्दारी किसने की जनता को पता चलेगा. केसरकर ने कहा कि भाजपा के साथ हमारी युति स्थायी है. हम अपने स्वार्थ के लिए युति नहीं तोड़ेंगे, साथ चुनाव भी लड़ेंगे,

Related Articles

Back to top button