Insight News Empact: खांडेश्वर रेलवे स्टेशन पर लगाए गए नये इंडिकेटर
पुराने इंडिकेटर बन रहे दृश्यता में बाधा

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
Insight news Stories Empact: मुंबई. खांडेश्वर रेलवे स्टेशन (Khandeswar Railway Station) पर भंगार हो चुके इंडिकेटर (Indicators) की जगह सेंट्रल रेलवे ने रविवार को सभी इंडिकेटर नये लगा दिए. रेलवे प्रशासन ने इनसाइट न्यूज स्टोरी का संज्ञान लेते हुए तत्काल प्रभाव से कार्य कर यात्रियों को राहत दी है. लेकिन इसमें एक कमी रह गई है. पुराने इंडिकेटर नही हटाने की वजह से नये इंडिकेटर पर ट्रेनों का समय देखने में बाधा बन रहे हैं. खांडेश्वर सब स्टेशन मास्टर के ध्यान में पुराने इंडिकेटर को हटाने का ध्यान क्यों नहीं आया यह समझ से परे है.

फोटो देख कर पता चलता है कि प्लेटफॉर्म पर ट्रेनों का टाइम टेबल देखने में यात्रियों को अब भी समस्या आ रही है. क्योंकि पुराने इंडिकेटर दृश्यता में बाधा बन रहे हैं. हालांकि केवल इंडिकेटर बदले गए हैं. प्लेटफॉर्म पर लगे पंखे अब भी वैसे बंद पड़े हैं. पंखों को भी सुधारा जाना चाहिए. शुक्रवार को इनसाइट न्यूज स्टोरी ने इस आशय की खबर प्रकाशित की थी जिसके बाद सेंट्रल रेलवे ( Central Railway Officer’s) के अधिकारियों ने संज्ञान लेकर इंडिकेटर को ही नया कर दिया.

रेलवे की जगह पर बाइक पार्किंग करने वाले यात्रियों से अब भी पार्किंग कांट्रैक्टर की ओर से अवैध वसूली की जा रही है. रेलवे की जमीन पर पार्किंग का फायदा रेलवे को मिलना चाहिए न कि एक ठेकेदार और रेलवे अधिकारी अपनी जेबें भरें. इन व्यवस्थाओं को भी सुधारने की जरूरत है. नवी मुंबई में बन रहे एयरपोर्ट के सबसे करीब रेलवे स्टेशन खांडेश्वर ही है. इस स्टेशन को एयरपोर्ट के अनुरूप विकसित किया जाना चाहिए.




