Breaking Newsदिल्लीदेश

फटाफट धनवान बनाने वाली एमवे हुई कंगाल

ED ने जब्त की 757 करोड़ रुपए की संपत्ति

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
दिल्ली. आम जनता को अपनी लच्छेदार बातों में फंसा कर फटाफट धनवान बनाने का दावा करने वाली मल्टीलेवल कंपनी (mlm Amway) एमवे अब कंगाल हो गई है. ईडी ने कंपनी के दफ्तरों पर छापा मारकर 757 रुपए की संपत्ति जब्त की है. ईडी ने मनी लांड्रिंग कानून के तहत यह कार्रवाई की है.
पिरामिड बना कर की जालसाजी
ईडी ने एमवे के मुंबई में बैंक एकाउंट सहित 757 करोड 77 लाख रुपए की संपत्ति जब्त की है. इसमें 411.83 करोड़ रुपए की स्थाई संपत्ति और 36 बैंक खातों में रखे गए 345.94 करोड़ रुपए शामिल हैं. एमवे के जिन संपत्तियों को जब्त किया गया है उनमें एमवे इंटरप्राइजेस प्रा.लि. की तामिलनाडु के दिंडीगुल जिले की जमीन और कारखाने की इमारत, प्लांट, मशीनरी, वाहन, बैंक एकाउंट, एफडी भी शामिल है.
 ईडी सूत्रों के अनुसार पिरामिड बना कर देश भर में लगभग 5.5 लाख वितरक, एजेंट के माध्यम से उत्पादों की सीधे बिक्री करने के नाम पर  बैन किए गए मल्टीलेवल मार्केटिंग का लेन देन एमवे की तरफ से किया जा रहा था.
20 वर्षों में की 27 हजार करोड़ की आय
 ईडी ने यह कार्रवाई 2011 में दर्ज मामले की जांच के बाद किया है. एमवे ने वर्ष 2002-2003 से लेकर 2021-22 इन 20 वर्षों में कुल 27 हजार 562 करोड़ रुपए की आय की. इनमें से अपने वितरकों और एजेंटों 7,562 रुपए कमीशन के तौर पर दिया है. यह कमीशन भारत के अलावा अमेरिकी एजेंटों को भी दी गई है. ईडी ने कहा कि एमवे के खिलाफ अभी आगे की जांच की जा रही है. 

Related Articles

Back to top button