बांद्रा में 11 मार्च तक 10 प्रतिशत पानी कटौती
पाली हिल रिजरवायर की मरम्मत के कारण पानी कटौती

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
मुंबई. मनपा के जल विभाग ने 27 फरवरी से 11 मार्च तक बांद्रा पश्चिम इलाके में 10 प्रतिशत पानी कटौती का निर्णय लिया है. जल विभाग के अधिकारी ने बताया कि एच पश्चिम क्षेत्र में पाली हिल जलाशय (pali hill Reservoir) के पुराने मुख्य जल लाइन को बदलने और सुदृढ़ीकरण का कार्य 27 फरवरी से 11 मार्च 2024 तक चलेगा. इस कारण जलापूर्ति में 10 प्रतिशत की कटौती की जाएगी. (10 percent water cut in Bandra till March 11)
अधिकारी ने बताया कि इस कार्य के दौरान कांतवाड़ी, शेरली राजन, गजधर बांध क्षेत्र और दंडपाड़ा, दिलीप कुमार जोन, कोल डोंगरी जोन, पाली माला जोन और यूनियन पार्क जोन, खार (पश्चिम), बांद्रा के कुछ क्षेत्रों में पानी की आपूर्ति में 10 प्रतिशत की कटौती रहेगी. अधिकारी ने कहा कि कार्य पूरा होने के बाद सोमवार 11 मार्च 2024 से कटौती वाले क्षेत्रों में दुबारा जलापूर्ति शुरू हो जायेगी. बीएमसी ने संबंधित क्षेत्र के नागरिकों से अनुरोध है कि कृपया पानी का संयमित उपयोग करें तथा प्रशासन का सहयोग करें.