मध्य वैतरणा जलाशय भी लबालब, जलाशय क्षेत्रों में भारी बारिश से आस पास के निवासियों के लिए अलर्ट जारी

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
मुंबई. मुंबई एवं आस पास के जिलों के आईएमडी द्वारा जारी किए गए ऑरेंज अलर्ट के अनुसार सुबह से ही भारी बारिश हो रही है. भारी बारिश के कारण मुंबई के लिए पेयजल का संकट पूरी तरह खत्म हो गया है. मोडक सागर, तानसा, विहार और तुलशी जलाशय पहले ही ओवरफ्लो हो चुके थे. अब मनपा का जलाशय मध्य वैतरणा भी लबालब होने के बेहद करीब पहुंच गया है. (Madhya Vaitarna lake is also full, alert issued for nearby residents due to heavy rains in the reservoir areas)
मनपा जल विभाग के अधिकारी ने बताया मध्य वैतरणा में जल संग्रह की कुल क्षमता 1,93, 530 मिलियल लीटर की है. ताजा अपडेट के अनुसार जलाशय में 1,84,890 मिलियन लीटर पानी जमा हो गया है. जिस तरह से बरसात हो रही है रात तक जलाशय ओवरफ्लो हो सकता है. मध्य वैतरणा का अधिकतम 285 टीएचडीसी जलस्तर है. दोपहर 3.30 बजे तक जलस्तर 283 मीटर को पार कर गया है. जलाशय का जलस्तर 0.50 मीटर और बढ़ने पर इसका गेट खोल दिया जाएगा.
चूंकि मध्य वैतरणा का पानी मोडक सागर में छोड़ा जाता है और मोडक सागर का पानी तानसा में आता है इसलिए मोडक सागर और तानसा के किनारे रहने वाले निवासियों को अलर्ट रहने की चेतावनी जारी की गई है. यह दोनों जलाशय पहले ही ओवरफ्लो हो चुके हैं. मध्य वैतरणा का भी पानी छोड़े जाने पर इन दोनों जलाशयों में पानी छोड़ने का प्रमाण बढ़ जाएगा. इससे बाढ़ का खतरा पैदा हो सकता है. ओवरफ्लो होने के बाद मोडक सागर से 9555 और तानसा से 26526 क्यूसिक लीटर पानी छोड़ा जा रहा है. मध्य वैतरणा का पानी भी छोड़े जाने से पानी का प्रमाण बढ़ जाएगा जो निवासियों के लिए खतरे की घंटी बजा सकता है.
मोडक सागर और तानसा के लबालब होने के बाद ही सभी एजेंसियों को अलर्ट मोड पर रख दिया गया था. बारिश कम होने से बाढ़ का खतरा टल गया था. लेकिन आज सुबह से हो रही बरसात के कारण एजेंसियों को दुबारा सतर्क रहने के लिए कहा गया है.