शिवपाल, अखिलेश में फिर बढ़ी खींचतान
सपा विधायक दल की बैठक में शिवपाल को नो एंट्री

आईएनएस न्यूज नेटवर्कल
लखनऊ. उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी की हार को सपा नेता बरदाश्त नहीं कर पा रहे हैं. सपा प्रमुख अखिलेश यादव पूरी तरह से उखड़े हुए हैं. अब वे हार का गुस्सा अपने सहयोगियों पर निकाल रहे हैं. (Shivpal Akhiles again gussa) लखनऊ में सपा विधायकों की बैठक में शिवपाल सिंह यादव को बुलाया ही नहीं गया जिससे वे बेहद खफा हो गये हैं.
शिवपाल यादव और अखिलेश यादव में एक बार फिर से खींचतान बढ़ गई है. शिवपाल सिंह यादव समाजवादी पार्टी के साथ विद्रोह करने पर उतर गए हैं. शिवपाल ने कहा कि सभी विधायकों को पार्टी कार्यालय से फोन किया, मुझे कोई फोन नहीं किया गया. उन्होंने कहा कि मैं समाजवादी पार्टी के विधायकों की बैठक में नहीं जा रहा हूं. मेरा यहां रुकने का कोई इरादा नहीं है. मैं लखनऊ से सीधा इटावा जा रहा हूं.
उन्होंने कहा कि मेरा अगला कदम क्या होगा इसका खुलासा जल्द करुंगा. फिलहाल में समाजवादी पार्टी का विधायक हूं. 2 दिन से मैं यहां इसलिए रुका था क्योंकि पता चला था कि विधानमंडल दल की बैठक है , लेकिन मुझे कोई सूचना नहीं दी गई. मैं 2 दिन से यहां बैठक में शामिल होने के लिए रुका था. मैंने पता लगाया सभी विधायकों को सूचना है लेकिन मुझको सूचना नहीं दी गई.
सपा से ठुकराये जाने के बाद शिवपाल यादव बहुत आहत हैं. उन्होंने कहा कि मैंने समाजवादी पार्टी का प्रचार किया , कुछ जगहों पर मुझे नहीं कहा गया उसके बावजूद भी मैंने प्रचार किया.अभी तो समय है अगले कदम के बारे में बाद में बताऊंगा. अभी मुझे कुछ नहीं कहना है. जब कोई फैसला लूंगा.




