Breaking Newsमुंबई

मुंबई मनपा कर्मचारियों को 26 हजार रुपए बोनस, मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने की घोषणा

पिछले वर्ष से 3500 रुपए अधिक मिलने से उल्हास में मनेगी दीपावली

आईएनएस न्यूज नेटवर्क

मुंबई. मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने बुधवार को वर्षा बंगले में आयोजित बैठक में मुंबई मनपा कर्मचारियों (MCGM) को इस साल 26,000 रुपए का दिवाली बोनस देने की घोषणा की. (26 thousand rupees bonus to Mumbai Municipal Corporation employees, Chief Minister Eknath Shinde announced)

इस संबंध में मुंबई मनपा के सभी कर्मचारियों और कर्मचारी संगठनों के प्रतिनिधियों की एक बैठक वर्षा के आवास पर हुई. उस वक्त मुख्यमंत्री शिंदे ने इस फैसले की घोषणा की. पिछले साल मनपा कर्मचारियों को 22 हजार 500 रुपए का बोनस दिया गया था. लेकिन इस साल मुख्यमंत्री शिंदे ने मनपा कर्मचारियों का बोनस 3500 रुपए और बढ़ा दिया है. ऐसे में इस साल मनपा कर्मचारियों की दिवाली हर्ष और उल्लास के साथ मनेगी. बेस्ट कर्मचारियों को भी 26000 बोनस देने का निर्णय लिया गया. हालांकि यह निर्णय बाद में लिया गया.

दरअसल, मुंबई मनपा कर्मचारी संघों ने मुंबई मनपा आयुक्त इकबाल सिंह चहल, मुख्यमंत्री शिंदे से 20 फीसदी बोनस देने की मांग की थी. मुंबई मनपा का कार्यकाल 20 महीना पहले खत्म हो गया है. सत्ता नहीं होने से सभी निर्णय मनपा प्रशासक एवं आयुक्त इकबाल सिंह चहल को लेना पड़ रहा है.

बुधवार को मुख्यमंत्री शिंदे की मौजूदगी में हुई बैठक में मनपा कर्मचारियों के लिए 5 लाख रुपए की समूह बीमा योजना लागू की गई है. कर्मचारियों के माता-पिता या सास ससुर को भी बीमा लाभ दिया जाएगा. साथ ही यह समूह बीमा योजना 1 जनवरी 2024 से लागू होगी, श्रमिक नेता एडवोकेट. इस मौके पर मुंबई नगर निगम आयुक्त इकबाल चहल और अन्य अधिकारी मौजूद थे.

मनपा के कांट्रेक्ट कर्मचारियों को 8.33 फीसदी बोनस दिया जाएगा. स्वास्थ्य कर्मियों को पिछले साल 9 हजार रुपए का भुगतान किया गया था, इस साल उन्हें 11 हजार रुपए सानुग्रह अनुदान मिलेगा. मनपा शिक्षकों को एक माह का वेतन बोनस में मिलेगा. मनपा क्षयरोग संविदा कर्मियों को भी इस बार बोनस देने की घोषणा की गई है.

Related Articles

Back to top button