Breaking Newsमहाराष्ट्रमुंबई

मुंबई के दोनों हाइवे के किनारे लगाए जाएंगे बांस पर्यावरण को संतुलित करने में कारगर

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
मुंबई. महाराष्ट्र सरकार महाराष्ट्र सहित शहरी क्षेत्रों में बांस लगाने (Bamboo plantation) का फैसला किया है. मुख्यमंत्री शिंदे ने मंगलवार को इसकी घोषणा की. उन्होंने कहा कि बांस पर्यावरण को संतुलित करने में बहुत कारगर साबित हो सकता है. इसी कड़ी में मुंबई के दोनों प्रमुख हाइवे के किनारे बांस रोपण किया जाएगा. (Bamboo will be planted along both the highways of Mumbai, effective in balancing the environment)
 मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा कि वर्तमान समय में प्रकृति का चक्र बदल रहा है और हमें खराब मौसम, ओलावृष्टि, भारी बारिश जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. यह सब पर्यावरण परिवर्तन के कारण हो रहा है. पर्यावरण संरक्षण ही इसका एकमात्र समाधान है. सरकार कार्बन उत्सर्जन कम करने की कोशिश कर रही है. इसके एक भाग के रूप में, बांस रोपण गतिविधियां शुरू की गई हैं. बांस में पर्यावरण संतुलन बनाए रखने की काफी क्षमता है.
 एक बांस 320 किलोग्राम कार्बन डाइऑक्साइड पैदा करता है. बहुत सारा कार्बन सोख लेता है. बांस अन्य पेड़ों की तुलना में 30 प्रतिशत अधिक कार्बन सोखता है. बांस की खेती से किसानों को भी फायदा होता है. इससे उनका आर्थिक स्तर ऊंचा उठाने में मदद मिलती है. गन्ने की तुलना में बांस की खेती अधिक लाभदायक है. बांस से विभिन्न उत्पाद बनाये जाते हैं. इससे स्थानीय लोगों को रोजगार भी मिलता है.
सरकार शहरी इलाकों में प्रदूषण कम करने की कोशिश कर रही है. इसके तहत संपूर्ण स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है. इस अभियान के चलते मुंबई में वायु गुणवत्ता सूचकांक 350 से घटकर 80 से 110 पर आ गया है. शहरी क्षेत्रों में प्रदूषण को रोकने के लिए शहरी वन बनाया जा रहा है  पश्चिमी और पूर्वी एक्सप्रेसवे के दोनों किनारों पर बांस लगाने का निर्णय लिया गया है.
 यशवंतराव चव्हाण सभागृह में इनवायरमेंटल सस्टेनेबिलिटी समिट 2024 का आयोजन किया गया था. मुंबई मनपा उद्यान विभाग के अधिकारी भी इस समिट में उपस्थित थे. हाइवे के किनारे बांस लगाने के मनपा उद्यान विभाग भी सहयोग करेगा.

Related Articles

Back to top button