Breaking Newsमहाराष्ट्रमुंबईराजनीति
डिब्बों को जोड़ने का काम जारी, गठबंधन को लेकर राज ठाकरे ने दिए संकेत
मनसे नेताओं की बैठक में चुनावी तैयारियों पर मंथन
आईएनएस न्यूज नेटवर्क
मुंबई. महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के अध्यक्ष राज ठाकरे ने भाजपा और शिवसेना शिंदे गुट के साथ गठबंधन के संकेत दिए हैं.(MNS President Raj Thackeray gave indications about the alliance) पार्टी नेताओं की बैठक के बाद राज ठाकरे ने कहा कि डिब्बों को जोड़ने का काम चल रहा है.
राज्य में शिंदे और फडणवीस की सरकार बनने के बाद मनसे की नजदीकियां बढ़ती ही जा रही हैं. आगामी चुनाव में शिंदे समूह या भाजपा के साथ गठबंधन की बात चल रही है. मनसे अध्यक्ष राज ठाकरे ने खुद एक सांकेतिक बयान दिया है कि ‘डिब्बों को जोड़ने का काम चल रहा है.
मनसे अध्यक्ष राज ठाकरे ने आज पार्टी पदाधिकारियों की अहम बैठक बुलाई थी. ठाकरे ने मनसे नेताओं और महासचिव के साथ बैठक के बाद मीडिया से बात की. राज ठाकरे ने कहा कि आज पार्टी की आंतरिक बैठक हुई. इसलिए आज कोई कुछ नहीं कहेगा. राज ठाकरे ने कहा कि आज इतना मसाला नहीं मिलेगा, लेकिन डिब्बे जोड़ने का काम चल रहा है.
उन्होंने कहा कि मैं विदर्भ का दौरा करूंगा मैं पहली बार नागपुर नहीं जा रहा हूं, जब मैं पहले जाता था तो ट्रेन से जाता था. राज ठाकरे ने यह भी कहा कि यह एक लंबी यात्रा है, इसलिए ट्रेन बेहतर होती है.
ऐसा रहेगा विदर्भ दौरा
इस बीच, राज ठाकरे का विदर्भ दौरा 17 सितंबर से शुरू हो रहा है. राज ठाकरे 17 सितंबर को शाम 7 बजे विदर्भ एक्सप्रेस से नागपुर के लिए रवाना होंगे. 20 सितंबर को 1 दिवसीय चंद्रपुर भ्रमण करेंगे. उसके बाद राज ठाकरे 21 सितंबर को अमरावती जाएंगे. 21 और 22 सितंबर को मनसे के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं की बैठक होगी. इसके बाद 23 सितंबर को अमरावती से अंबाई एक्सप्रेस से मुंबई के लिए प्रस्थान करेंगे.