Breaking Newsमुंबई

एच पश्चिम वार्ड के बांद्रा,खार पश्चिम में 4 मई को कम दबाव हो से होगी पानी की आपूर्ति

माहिम खाड़ी के पास पुल के विस्तार के लिए हटाई जाएगी इनलेट लाइन 

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
मुंबई. माहिम खाड़ी ब्रिज के विस्तार के बीच आ रहे 900 मीटर लंबी इनलेट लाइन को बदलने के कारण बांद्रा एवं खार पश्चिम के साथ एच पश्चिम वार्ड में जलापूर्ति प्रभावित रहेगी.( Water will be supplied due to low pressure on May 4 in Bandra, Khar West of H West Ward)
बीएमसी जल विभाग के अधिकारी ने बताया कि 4 मई सुबह 10 बजे से 5 मई भी सुबह 4 बजे तक कम दबाव से पानी की आपूर्ति किए जाने से नागरिकों को पानी की समस्या का सामना करना पड़ सकता है. बीएमसी ने नागरिकों से आवाहन किया है कि इस दौरान वे पर्याप्त जल संचय कर लें.
बांद्रा से माहिम तक माहिम खाड़ी के उपर बन रहे ब्रिज का विस्तार किया जा रहा है. ब्रिज निर्माण के कारण पानी की लाइन हटाने की जरूरत महसूस हो रही है. इनलेट लाइन को बदलने का काम 4 मई को किया जाएगा. इसलिए लोगों को 24 घंटे के दौरान कम दबाव से पानी आपूर्ति की जाएगी.

Related Articles

Back to top button