Breaking Newsमहाराष्ट्रमुंबई
मुंबई टोल नाका से चलेगी इंटर स्टेट बस सेवा
मानखुर्द टोल नाका से होगी शुरुआत

आय बढ़़ाने के लिए बीएमसी की कवायद
आईएनएस न्यूज नेटवर्क
मुंबई. मुंबई महानगर पालिका ने अपनी आय बढ़ाने के लिए कवायद शुरु कर दिया है. मुंबई के विभिन्न टोल नाकों (toll tax) से इंटर स्टेट (Inter state bus services) बसों का संचालन करने का निर्णय लिया है. चुंगी बंद होने से जीएसटी कर प्रणाली की शुरुआत की गई है. इसलिए अब खाली पड़े चुंगी नाकों का दुबारा से उपयोग किया जाएगा. चुंगी नाकों पर बीएमसी परिवहन और व्यवसायिक केंद्र बनाने का निर्णय लिया है. पहले चरण में मानखुर्द चुंगी नाके से इसकी शुरुआत की जाएगी. आने वाले समय में चुंगी नाकों से इंटर स्टेट बसों का संचालन किया जाएगा. बीएमसी इस योजना के लिए 240 करोड़ रुपये खर्च करेगी.
मुंबई में पांच टोल नाका
बतादें कि मुंबई शहर में प्रवेश करने के लिए मानखुर्द, ऐरोली, मुलुंड एलबीएस रोड़, मुलुंड पूर्वी एक्सप्रेस हाइवे और दहिसर कुल पांच चुंगी नाके थे. 2017 में चुंगी सिस्टम को बंद कर जीएसटी प्रणाली शुरु की गई थी. इस कारण से चुंगी नाके बंद कर दिए गए थे. सभी चुंगी नाके बीएमसी के अंतर्गत आते हैं. बीएमसी अधिकारी ने बताया कि मानखुर्द चुंगी नाके पर 29 हजार वर्ग मीटर जमीन है. इस स्थान पर बीएमसी 240 करोड़ रुपये की लागत से परिवहन और व्यवसायिक केंद बनाने जा रही है. मुंबई की बढ़ती जनसंख्या और परिवहन सुविधाओं की आवश्यकता को महसूस कर इंटर स्टेट बस स्टेशन बनाने, शहर की अन्य परिवहन सेवाओं की व्यवस्था में समन्वय बनाने के अलावा नागरिकों के लिए मनोरंजन सुविधा उपलब्ध कराने परियोजना का मुख्य उद्देश्य है. इससे बीएमसी की आय भी बढ़ेगी.
अंतरराज्यीय परिवहन सेवा शुरु करने से पहले उसके लिए लगने वाले कामर्शियल दुकानें, खुदरा सामान बिक्री के लिए दुकानें, मनोरंजन की जगह, स्वास्थ्य सुविधा केंद्र, सीएनजी और इलेक्ट्रिक चार्जिंग स्टेशन तथा सुविधा के निर्माण जोर दिया जाएगा. निविदाएं आमंत्रित किये के 36 महीनों के भीतर काम पूरा करना होगा. इसके लिए सलाहकारों से 5 करोड़ 30 लाख रुपये खर्च किये जाएंगे.




