Breaking Newsमुंबई
मुंबई के 50 से अधिक अस्पतालों को बम से उड़ाने की धमकी, धमकी देने वाले की पहचान में जुटी पुलिस

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
मुंबई. मुंबई के 50 से ज़्यादा अस्पतालों को बम से उड़ाने की धमकी (Bomb threat to Mumbai Hospitals) मिली हैं, जिन अस्पतालों को धमकी दी गई है सभी बड़े अस्पताल हैं. इन अस्पतालों में जसलोक अस्पताल, रहेजा अस्पताल, मनपा का सेवन हिल अस्पताल, कोहिनूर अस्पताल, केईएम अस्पताल, जेजे अस्पताल, सेंट जॉर्ज अस्पताल सहित कई अन्य अस्पताल शामिल हैं. (There is a threat of bombing more than 50 hospitals in Mumbai, efforts are being made to identify the person who made the threat)
मुंबई पुलिस के अनुसार धमकी भरे ईमेल भेजने के लिए VPN नेटवर्क का इस्तेमाल किया गया है. पुलिस को ईमेल भेजने वाले की पहचान और धमकी का मकसद अभी पता नहीं चल पाया है. अधिकारी ने बताया कि वह ईमेल भेजने वाले की पहचान कर रही है.
इस धमकी के बाद अस्पतालों की सुरक्षा कड़ी कर दी गई है. अस्पतालों में आने जाने वालों पर नजर रखी जा रही है. पुलिस के अनुसार जल्द ही धमकी देने वाले की पहचान सुनिश्चित कर ली जाएगी.