Breaking Newsमुंबईशिक्षा

समरस फाउंडेशन ने किया संजय दूबे को सम्मानित

आर एस दूबे सेंट्रल एकेडमी विद्यालय के प्रबंधक हैं संजय दूबे

आईएनएस न्यूज नेटवर्क

RS Dubey Central Academy मुंबई. एक विवाह समारोह के उपलक्ष्य में मुंबई पधारे जौनपुर जिले के बदलापुर तहसील स्थित राम शिरोमणि दूबे सेंट्रल एकेडमी, तिलवारी के प्रबंधक संजय दूबे  ( Sanjay Dubey) का आज सम्मान किया गया. की गांवों के बीच यह विद्यालय शिक्षा के क्षेत्र में अपनी अलग पहचान बना चुका है.

जौनपुर जिले में उनके सराहनीय योगदान को देखते हुए मुंबई महानगर की प्रतिष्ठित सामाजिक संस्था समरस फाउंडेशन ( Samras Foundation Mumbai) ने संजय दूबे का सम्मान करने के भव्य कार्यक्रम आयोजित किया. बोरीवली पूर्व स्थित कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में आर एस दुबे सेंट्रल एकेडमी स्कूल, तिलवारी जौनपुर, उत्तर प्रदेश के प्रबंधक संजय दुबे को सम्मानित किया गया. (Samras Foundation honored Sanjay Dubey)

इस अवसर पर संस्था के महासचिव और वरिष्ठ पत्रकार शिवपूजन पांडे, उपाध्यक्ष मुकुंद शर्मा, उपाध्यक्ष सतीश मिश्र, उपाध्यक्ष मानिकचंद यादव, संगठन मंत्री भारत पांडे, सचिव अनिल कनौजिया, उपसचिव निमेश शाह, कवि व पत्रकार रवि यादव , शैलेंद्र सिंह, राजेश सिंह, दीपेश मिश्र समेत बड़ी संख्या में मान्यवर उपस्थित रहे.

Related Articles

Back to top button