House Collapse नवी मुंबई. नवी मुंबई के बेलापुर में आज तड़के एक पुरानी तीन मंजिला अनाधिकृत इमारत गिरने से हड़कंप मच गया. इमारत दुर्घटना की खबर मिलते ही तुरंत रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया गया. (A three-storey building collapsed in Belapur, many people were trapped inside)
यह घटना शनिवार तड़के नवी मुंबई के बेलापुर के पास शाहबाज गांव में हुई. नवी मुंबई मनपा के अधिकारी ने बताया कि इस इमारत में कई नागरिकों के फंसे होने की संभावना हैं. इमारत के मलबे में फंसे नागरिकों को बचाने का काम जारी है. इस इमारत में 26 परिवार रहते हैं.
नवी मुंबई के बेलापुर के शाहबाज गांव में 15 से 16 साल पुरानी अनधिकृत इमारत भरभरा कर गिर गई.
प्राप्त जानकारी के अनुसार अब तक इमारत में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है. नवी मुंबई के बेलापुर के शाहबाज गांव में सेक्टर 19 में हनुमान मंदिर के पास बिल्डिंग जी+3 के मलबा हटाने के लिए सीबीडी फायर ब्रिगेड और वार्ड ऑफिस के कर्मचारी मौके पर पहुंच कर सर्च ऑपरेशन कर रहे है.
सीबीडी फायर ब्रिगेड के एक अधिकारी ने बताया कि अब तक मलबे में फंसे दो लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है. यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि कोई और न फंसा हो. स्थानीय नागरिकों की जानकारी के मुताबिक एक और व्यक्ति के अंदर फंसे होने की आशंका है.
पिछले एक सप्ताह से जारी भारी बरसात के कारण इस इमारत के ढ़हने की बात बताई जा रही है. दो दिन से मुंबई, ठाणे, पालघर, रायगड में रेड अलर्ट जारी किया गया था. शुक्रवार रात से बारिश का जोर थम गया है. इसलिए बचाव कार्य में परेशानी नहीं हो रही है.