
आईएनएस न्यूज नेटवर्क
lata Mangeshkar :मुंबई 6 फरवरी को भारत रत्न लता मंगेशकर का निधन हो गया था. उसी दिन शाम 7 बजकर 15 मिनट पर शिवाजी पार्क में अंतिम संस्कार कर दिया गया. लता मंगेशकर के भाई ने मुखाग्नि दी लेकिन उसके बाद के सभी संस्कार का विधि विधान हृदयनाथ के पुत्र आदित्यनाथ ने किया. लता मंगेशकर का शिवाजी पार्क में जहां अंतिम संस्कार किया गया दूसरे दिन वहां बड़ी संख्या में लोग अस्थि दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं. वहां पर अब भी सुरक्षा के लिए पुलिस मौजूद है.
अंतिम संस्कार के लिए प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री सहित बड़े लोग शामिल हुए. उनकी सुरक्षा के कारण आम लोगों को लता मंगेशकर के अंतिम दर्शन के लिए नहीं जाने दिया गया. जिन्हें अपनी चहेती गायिका के अंतिम दर्शन से वंचित होना पड़ा वे अस्थि दर्शन कर श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं.

मुंबई महानगर पालिका कमिश्नर इकबाल सिंह चहल ने लता मंगेशकर का अंतिम संस्कार करने के लिए शिवाजी पार्क मैदान का चयन किया था. चहल ने अध्यादेश जारी कर लता मंगेशकर के अंतिम संस्कार के शिवाजी पार्क में ,2000 वर्गफुट क्षेत्र में अनुमति दी थी. अध्यादेश में कहा गया था कि लता मंगेशकर के अंतिम संस्कार में जुटने वाली भीड़ को देखते हुए बीएमसी के पास दूसरे किसी स्मशान भूमि में इतनी जगह नहीं है. इसलिए शिवाजी पार्क में स्थान उपलब्ध कराया गया है. शिवाजी पार्क में जिस स्थान पर अंतिम संस्कार किया गया था वहां स्मृति स्थल ( स्मारक) बनाने की मांग उठने लगी है.

बीजेपी विधायक राम कदम ने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को पत्र लिखकर शिवाजी पार्क में उसी जगह पर स्मृति स्थल बनाने की मांग की है. कदम ने लिखा है कि दिवंगत भारत रत्न लता मंगेशकर का राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया था. लता मंगेशकर के करोड़ों प्रशंसकों, संगीत प्रेमियों और शुभचिंतकों की तरफ से मैं यह मांग करता हूं कि वही पर उनका स्मारक बनाया जाए. जिससे यह स्थल दुनिया के लिए प्रेरणादायक बन सके. विदित हो कि बाला साहेब ठाकरे का भी शिवाजी पार्क में ही स्मारक बना हुआ है.