Breaking Newsमुंबई

House Collapse: विलेपार्ले में इमारत का हिस्सा गिरा, 2 की मौत 5 घायल

एक दिन में इमारत गिरने से हुए दो हादसे

आईएनएस न्यूज नेटवर्क

Mumbai House Collapse मुंबई. मानसून शुरू होते ही मुंबई में जर्जर हो चुकी इमारतें पत्तों की तरह धराशायी हो रही हैं. रविवार शाम 4.30 बजे विलेपार्ले में इमारत की बालकनी गिर जाने से 2 लोगों की मौत हो गई जबकि 3 लोग घायल हो गए. (Building collapses in Vile Parle, 2 dead, 5 injured)

मानसून के समय मुंबई की जर्जर इमारतें नागरिकों के लिए काल साबित हो रही हैं. 12 घंटे भी नहीं हुए कि मुंबई में इमारत गिरने का दो हादसा हो गया. रविवार सुबह घाटकोपर स्थित राजावाडी कालोनी में बंगले का हिस्सा गिर गया. सूचना मिलने पर पहुंचे फायर ब्रिगेड के जवानों ने तीन लोगों को सफलतापूर्वक रेस्क्यू कर लिया जबकि मलबे में फंसे दो लोगों को बचाने का काम अब भी जारी है.

शाम होते ही नानावटी अस्पताल के पास सेंट ब्रेज रोड विलेपार्ले गांव में इमारत का हिस्सा गिर गया जिसमें 5 लोग घायल हो गए. सभी को अस्पताल ले जाया गया जहां दो लोगों को मृत घोषित कर दिया गया. मृतकों के नाम प्रिसिला मिस्किटा (65), रोबिन मिस्किटा (70) दोनों पति-पत्नी हैं. घायलों में सुमित्रा देवी (53) की हालत स्थिर बताई गई है. दो अन्य घायलों में जेनो रोबिन मिस्किटा (20) सिल्विन डिसूजा (60) का उपचार कर डिस्चार्ज कर दिया गया. यह हादसा तब हुआ जब वहां से एक जुलूस निकाल रहा था. दो मंजिला इस इमारत की दूसरी और पहली मंजिल की बालकनी गिर गई थी. शनिवार को मुंबई में तेज बारिश हुई. इस बरसात के कारण जर्जर हो चुकी इमारतों के निवासियों पर सबसे बड़ा खतरा मंडरा रहा है.

घाटकोपर में बचाव कार्य जारी

मनपा एन वार्ड के अंतर्गत आने वाले घाटकोपर में गिरा बंगला बेसमेंट सही 3 मंजिला है. इमारत का मलबा बेसमेंट में गिर गया है. इसलिए मलबा हटाने में समय लग रहा है. हादसे की खबर मिलने के बाद दुर्घटना स्थल पर सुबह से खड़े सहायक मनपा आयुक्त गजानन बेल्लाले ने बताया कि बचाव कार्य अब भी जारी है.

Related Articles

Back to top button