नूपुर शर्मा पर भड़काऊ भाषण मुस्लिम धर्मगुरु गिरफ्तार
देश भर में जारी है पुलिस का एक्शन

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
दिल्ली. नुपुर शर्मा के बयान को लेकर देश भर में हिंसक प्रदर्शन हुए थे. मुस्लिम धर्म के अनुयायियों की तरफ नूपुर शर्मा के खिलाफ भी आपत्तिजनक व्यवहार किया जा रहा है. कश्मीर के डोडा जिले के भद्रवाह में मुस्लिम धर्मगुरु द्वारा नूपुर शर्मा का सिर कलम किए जाने के आव्हान के बाद पुलिस ने धर्मगुरु आदिल गफूर गनी (Muslim cleric arrested for provocative speech on Nupur Sharma) को गिरफ्तार कर लिया है. प्रदर्शनकारियों के खिलाफ पुलिस का एक्शन भी शुरु हो गया है. आपत्तिजनक बयान देने और हिंसक प्रदर्शन करने वालों को गिरफ्तार किया जा रहा है.
भद्रवाह में मुस्लिम धर्मगुरु आदिल गफूर गनी की गिरफ्तारी दिखाती है कि पुलिस भड़काऊ बयान देने वाले किसी को भी बख्शने के मूड में नहीं है. जम्मू कश्मीर पुलिस ने यूट्यूबर फैजल वानी को भी गिरफ्तार कर लिया है. फैजल वानी ने यूट्यूब पर नूपुर शर्मा का सिर कलम करने वाला एक एनीमेटेड वीडियो अपलोड किया था.
उत्तर प्रदेश में 304 गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश में प्रदर्शन करने वालों के खिलाफ योगी सरकार बहुत सख्त कार्रवाई कर रही है. प्रदर्शन करने वालों को चिन्हित करने के साथ- गिरफ्तार भी किया जा रहा है. अब तक 304 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. प्रयागराज में 91, सहारनपुर 71,हाथरस 51, अंबेडकर नगर 34, मुरादाबाद 34, फिरोजाबाद 15, अलीगढ़ 6, जालौन से 2 लोगों को गिरफ्तार किया जा रहा है. योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि प्रदर्शनकारियों को ऐसा सबक सिखाओ की ताउम्र याद रहे.




