Breaking News

लगातार दुर्घटनाओं से सब्र का बांध टूटा, वडाला में शेयर टैक्सी के खिलाफ सड़क पर उतरे नागरिक

आईएनएस न्यूज नेटवर्क

मुंबई. वडाला एवं अंटापहिल में शेयर टैक्सी चलाने वाले लापरवाह चालकों की तरफ से ट्रैफिक नियमों की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं.  लापरवाही से टैक्सी चलाने के कारण इस क्षेत्र में लगातार हो रही दुर्घटनाओं से आखिरकार जनता के सब्र का बांध आज टूट गया. वडाला की जनता आज सड़कों पर उतर कर शेयर टैक्सी चालकों के खिलाफ प्रदर्शन किया. लोगों की मांग है कि शेयर टैक्सी को तुरंत बंद किया जाए. (People patience broke due to frequent accidents, citizens Movment against share taxis in Wadala)

वडाला संगमनगर और भरणी नाके से वडाला रेलवे स्टेशन के लिए सैकड़ों की संख्या में शेयर टैक्सी चलाई जाती है . ट्रैफिक नियमों की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं. इससे इस इलाके में शेयर टैक्सी से कई दुर्घटनाएं हो चुकी हैं.  ट्रैफिक पुलिस को इसके लिए बंधा बधाया हप्ता मिलता है इसलिए ट्रैफिक पुलिस इन शेयर टैक्सी चालकों पर कोई कार्रवाई नहीं करती है.

इससे परेशान नागरिकों ने बुधवार शाम 7 बजे संगमनगर विद्यालंकार इंजीनियरिंग कालेज के पास मोर्चा निकाला कर प्रदर्शन किया. इस प्रदर्शन में सभी दलों के स्थानीय नेता उपस्थित होकर शेयर टैक्सी पर तुरंत प्रतिबंध लगाने की मांग की. इस मोर्चे में शिवसेना (उद्धव गुट) की पूर्व नगरसेविका स्मिता गावकर के साथ बड़ी संख्या में नागरिक शामिल हुए . भारी बारिश के बाद लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया.

Peoples on Road Against share taxi
Peoples on Road Against share taxi in Wadala

शिवशंकर नगर, गणेश नगर में सैकड़ों की संख्या में स्कूली बच्चे स्कूल जाते हैं.  ट्यूशन जाने वाले बच्चे, दोस्ती एकर्स और लायड इस्टेट  में महिलाएं घर काम के लिए जाती हैं. अवैध रूप से संचालित होने वाले शेयर टैक्सी के कारण कई  दुर्घटनाएं हो चुकी हैं. सबसे अधिक दुर्घटना महिलाओं की हुई है. पुलिस की तरफ से कोई एक्शन नहीं लिए जाने से नागरिकों के सब्र का बांध टूट गया.

शेयर टैक्सी चालक तेज गति से वाहन चलाते हैं, जानलेवा ओवरटेक करने, क्षमता से अधिक यात्रियों को बैठाने, बिना लाइसेंस टैक्सी चलाने, नशा कर टैक्सी चलाने, तेज आवाज में गाने बजाने, टैक्सी में महिला होने के बावजूद अश्लील गाने का बजाने, सड़क और फुटपाथ पर टैक्सी पार्क करने जैसी अनेकों शिकायतें होने पर भी पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई नहीं करने से लोगों का ग़ुस्सा फूट पड़ा है. नागरिकों ने चेतावनी दी है कि यदि अब भी पुलिस अवैध रूप से चलाई जा रही शेयर टैक्सी बंद नहीं कराती है तो फिर उन्हें जनता सबक सिखाएगी.

 

Related Articles

Back to top button