कुर्ला रेलवे स्टेशन पश्चिम को मिलेगा जाम से छुटकारा, मुख्यमंत्री ने दिया सैटिस योजना लागू करने के निर्देश
चूना भट्टी रेलवे क्रासिंग पर बनेगा फ्लाईओवर

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
मुंबई. मुंबई में कुर्ला रेलवे स्टेशन के बाहर ट्रैफिक जाम की समस्या को सुलझाने में सैटिस (Station Area Traffic Improvement Scheme) अहम साबित होने जा रहा है. मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने सुझाव दिया है कि कुर्ला पश्चिम में होने वाले ट्रैफिक जाम से छुटकारा दिलाने के सैटिस परियोजना में तेजी लाएं. इससे यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी. (Kurla Railway Station West will get relief from traffic jam, Chief Minister gave instructions to implement SATIS scheme)
मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की अध्यक्षता में सह्याद्री गेस्ट हाउस में कुर्ला विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न मुद्दों पर समीक्षा बैठक आयोजित की गई. इस अवसर पर मुंबई शहर के पालक मंत्री दीपक केसरकर , विधायक मंगेश कुडालकर , पूर्व सांसद राहुल शेवाले , मुख्यमंत्री के अतिरिक्त मुख्य सचिव डॉ. इकबाल सिंह चहल , विकास खड़गे , बीएमसी आयुक्त भूषण गगरानी और अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे.
इस अवसर पर मुख्यमंत्री शिंदे ने कहा कि रेलवे के सहयोग से चूना भट्टी स्थित रेलवे फाटक के स्थान पर फ्लाईओवर बनाने के कार्य में तेजी लाएं. फ्लाईओवर के निर्माण से वाहन चालकों को राहत मिलेगी.
मुंबई शहर में चूना भट्टी और शिवड़ी स्टेशन के पास रेलवे क्रासिंग है जहां फ्लाईओवर नहीं होने से वाहन चालकों को लंबा इंतजार करना पड़ता है. चूना भट्टी में फ्लाईओवर बनाने के निर्देश दिए गए हैं लेकिन शिवड़ी क्रासिंग पर जाम से छुटकारा मिलता अभी नहीं दिख रहा है. क्रासिंग के कारण हार्बर लाइन का टाइम टेबल भी एडजस्ट करना पड़ता है. लोगों ने मांग किया है कि शिवड़ी