भिवंडी हादसा बिल्डर गिरफ्तार, अब 6 लोगों की मौत, मलबे में फंसे लोगों की तलाश के लिए डॉग स्क्वायड

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
Bhivandi Building letest update: ठाणे के भिवंडी में इमारत गिरने से अब मृतकों संख्या 6 पहुंच गई है. मलबे में फंसे लोगों की तलाश अब भी जारी है. इस कार्य के लिए डॉग स्क्वायड को भी लगाया गया है. इमारत का निर्माण 10 वर्ष पहले किया गया था. (Bhiwandi accident builder arrested, now 6 dead, dog squad to search for people trapped in debris)
इमारत में हुए घटिया निर्माण और ग्राउंड फ्लोर पर पिलर में किए गए बदलाव के कारण शनिवार दोपहर इमारत भर भरा कर गिर गई. इमारत का निर्माण करने वाले बिल्डर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
इमारत के मलबे में अब भी दो से तीन लोगों के फंसे होने की जानकारी सामने आ रही है. रविवार को मलबे से तीन लोगों को निकाला गया. जिसमें 20 घंटे बाद भी सुनील पिसे (38) जिंदा था. एक बच्ची को भी जीवित रेस्क्यू किया गया.
महाराष्ट्र के भिवंडी में शनिवार दोपहर एक तीन मंजिला इमारत गिरने से अब तक 6 लोगों की मौत हो चुकी है. मलबे से लोगों को निकालने के लिए राहत एवं बचाव कार्य जारी है. लोगों को ढूंढने के लिए डॉग स्क्वॉड की भी मदद ली जा रही है. ठाणे पुलिस ने इस मामले में बिल्डर इंद्रपाल पाटिल के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है. उसके खिलाफ आईपीसी की धारा 304 (2), 337, 338 और 42 के तहत मामला दर्ज किया गया है.
शनिवार रात मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे हादसे की जगह का दौरा किया. उन्होंने मृतकों के परिजनों को 5-5 लाख रुपए की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है. साथ ही उन्होंने कहा कि घायलों के इलाज का खर्च भी राज्य सरकार वहन करेगी.




