डाबर इंडिया लिमिटेड पर एफडीए की बड़ी कार्रवाई, Meswak का करोड़ों का माल बेचने पर लगी रोक

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
मुंबई. महाराष्ट्र फूड एंड ड्रग्स एडमिनिस्ट्रेशन ने आज बड़ी कार्रवाई करते हुए डाबर इंडिया लिमिटेड कंपनी के टूथपेस्ट ब्रांड Meswak का करोड़ों का माल बेचने , सप्लाई करने पर रोक लगा दी है. आल फूड एंड ड्रग्स लाइसेंस होल्डर्स फाउंडेशन संस्था की शिकायत पर यह कार्रवाई की गई है. (FDA takes big action on Dabur India Ltd)
Meswak डाबर इंडिया लिमिटेड कंपनी की उत्पादक और मार्केटिंग कंपनी है. कंपनी पर आरोप है कि उसने अपने टूथपेस्ट पर ड्रग का क्लेम कर रही थी. टूथपेस्ट पर एंटी इन्फ्लेमेटरी यानी इसके इस्तेमाल से मसूड़ों के सूजन को कम करने का दावा किया जा रहा था.
Meswak टूथपेस्ट के आउटर पैक पर लिख कर एफडीए नियमों की धज्जियां उड़ाई जा रही थी. एफडी अधिकारी ने बताया कि मेस्वेक टूथपेस्ट को लेकर डाबर कंपनी द्वारा भ्रामक प्रचार कर जनता को गुमराह करने के आरोप में यह कार्रवाई की गई है.
डाबर इंडिया विभिन्न प्रकार के आयुर्वेदिक दवाइयां और नेचुरल प्रोडक्ट बनाती है. इसका व्यापार 120 देशों में फैला हुआ है. डाबर कंपनी ने Meswak टूथपेस्ट का 41 करोड़ रुपए का माल भिवंडी स्थित गोदाम में रखा गया था. संस्था के अध्यक्ष अभय पांडे की शिकायत पर एफडीए अधिकारियों ने गोदाम की जांच की. एफडीए अधिकारी ने बताया कि हमने Meswak Toothpaste का सेंपल जांच के लिए भेजा है. रिपोर्ट आने पर अगली कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल कंपनी को अगले आदेश तक टूथपेस्ट की बिक्री और सप्लाई करने पर रोक लगा दी गई है.